बक्सर: लॉकडाउन की वजह से सबसे ज्यादा किसानों की खेती प्रभावित हुई है. रोहिणी नक्षत्र में सूर्य के प्रवेश करने के साथ ही किसानों के चेहरे पर खुशी की जगह मायूसी है, किसान अपने खेतों में धान का बिचड़ा डालने के लिए सरकारी विभाग पर निर्भर हैं, लेकिन उन्हें अब तक बीज उपलब्ध नहीं कराया जा सका है.
किसानों ने बताया कि लॉकडाउन ने तो खेती को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है. रोहिणी नक्षत्र चढ़ गया है, लेकिन अब तक विभाग की तरफ से बीज उपलब्ध नहीं कराया गया है. साथ ही प्रशासन बीज को लाने के लिए अनुमति भी नहीं दे रहा है. विभाग के अधिकारी को ये भी पता नहीं है कि किसानों के लिए ये नक्षत्र महत्वपूर्ण होता है. इस नक्षत्र में यदि धान का बिचड़ा नहीं डाला गया, तो खरीफ के साथ ही साथ रवि फसल का भी नुकसान होता है.