बक्सरः जिले में कृषि विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के कारण रोहिणी नक्षत्र में किसानों को धान का बीज नहीं मिला था. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था. जिसके बाद उप विकास आयुक्त ने इस पर संज्ञान लेते हुए कृषि अनुसंधान केंद्र से किसानों को धान उपलब्ध कराया.
वैज्ञानिकों की देखरेख में तैयार बीज
किसानों की समस्या संज्ञान में आने के बाद उप विकास आयुक्त ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला कृषि पदाधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा है. कृषि अनुसंधान केंद्र पर तैनात वैज्ञानिक डॉक्टर मनधाता सिंह ने बताया कि किसान यहां से लगातार धान का बीज लेकर जा रहे हैं. वैज्ञानिकों की पूरी टीम की देखरेख में इस धान के बीज को तैयार किया गया है. जिसकी प्रमाणिकता जांच करने के बाद ही किसानों को उपलब्ध करवाया जा रहा है.