बक्सर: भारत एक कृषि प्रधान देश है. इसके बाद भी इस देश में किसानों का सबसे अधिक शोषण किया जाता है. ताजा मामला बक्सर जिला का है. यहां के दो दर्जन किसान पिछले 3 सालों से सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए अधिकारियों के कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. इसके बाद भी उन्हें केवल आश्वासन देकर छोड़ दिया जाता है.
क्या कहते हैं किसान
जिला कृषि कार्यालय पहुंचे किसान ब्रिज बिहारी ने बताया कि साल 2017 और 2018 में जिला कृषि कार्यालय से अनुदानित गेहूं और चने का बीज लिया था. बीज लेते समय पूरी राशि जमा करा ली गई की. अधिकारी की ओर से कहा गया कि सरकारी योजना के लाभ के साथ अनुदान की राशि बैंक खाते में भेज दी जाएगी. लेकिन 3 साल का समय बीत जाने के बाद भी अब तक उस योजना का लाभ नहीं मिला है. बार-बार कृषि कार्यालय के अधिकारी आश्वासन देकर मामले को दबा देते हैं.