बक्सर: टिड्डियों के प्रकोप से किसान परेशान, प्रशासन चिंतित - टिड्डियां
बक्सर में टिड्डियों के प्रकोप को लेकर जिलाधिकारी अमन समीर ने कहा कि कृषि विभाग के अधिकारियों के नेतृत्व में प्रत्येक पंचायत के लिए टीम बनाया गया है. इसको नियंत्रिण को लेकर विभाग अलर्ट है.
बक्सर:जिले में इन दिनों टिड्डियों के बढ़े प्रकोप से किसानों के साथ- साछ अधिकारी भी काफी परेशान हैं. धान का बिचड़ा तैयार होने से पहले ही टिड्डियां उसे निवाला बना ले रहे हैं. जिससे विभागीय अधिकारी और किसान काफी परेशान हैं.
इस मामले को लेकर अनुमण्डल कृषि पदाधिकारी ने कहा कि वर्ष 2019 में जो लक्ष्य विभाग ने दिया था. वहीं, लक्ष्य इस बार भी दिया गया है. लेकिन इस बार धान की बिचड़ा में जैसे ही हरापन आ रहा है. टिड्डियां उसे अपना निवाला बना ले रही हैं. विभाग के तरफ से अभी तक अरहर, बाजरा, और तिल का बीज उपलब्ध नहीं कराया गया है. उपलब्ध करा दिया गया होता, तो वो भी नहीं बच पाता.
'पंचायतों के लिए एक टीम बनाई गई है'
जिलाधिकारी अमन समीर ने कहा कि जिला में लोकल टिड्डियों और फॉल आर्मीवार्म ने फसलों को काफी नुकसान पहुंचा रहे हैं. विभागीय अधिकारियों के तरफ पंचायत के लिए एक टीम बनाई गई है. ये टीम किसानों के बीच जाकर दावा की छिड़काव और इन कीटो को नियंत्रित करने के विषय मे जागरूक कर रहे हैं कुछ इलाकों में धान का बिचड़ा और मक्का के फसल की बर्बाद होने की सूचना मिल है.