बक्सर: जिले के बगेन गोला थाना क्षेत्र के पोखरहा गांव में गुरुवार को दिनदहाड़े एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.
बताया जा रहा है कि पोखरहा गांव में दो ग्रामीण परिवारों के बीच काफी लंबे अरसे से जमीन का विवाद चला आ रहा था.
किसान की गोली मारकर हत्या
बता दें कि बगेन गोला थाना क्षेत्र के पोखरहा गांव में आज एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. वहीं, मृतक की पहचान गोला थाना क्षेत्र के पोखरहा गांव निवासी नंदू पांडेय (50) के रूप की गई है. मिली जानकारी के अनुसार नंदू पांडेय आज मवेशियों के लिए चारा लेने खेत की तरफ गए थे. इस दौरान खेत में पहले से घात लगाए बैठे लोगों ने उन्हें गोली मार दी, जिसमें नंदू पांडेय की मौत हो गई है.
किसान की हत्या से इलाके में दहशत का माहौल
वहीं, इस धटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल छा गया है, हालांकि सूचना मिलते ही बगेन गोला थाना सहित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के के सिंह मौके पर पहुंचे, जहां पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेज दिया है, साथ ही मामले जांच शुरू कर दी है. वहीं, सूत्रों के अनुसार पोखरहा गांव के छोटक पांडेय और श्रीकांत पांडेय के परिवार के बीच लंबे समय से भू विवाद चला आ रहा था, जिसके चलते ऐसी आशंका जतायी जा रही है की यह घटना उसी का परिणाम हो सकती है.