बक्सर:जिले में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में आए दिन किसी न किसी इलाके से मारपीट और हत्या की घटनाएंसामने आती रहती हैं. ताजा मामला जिले के सिमरी थाना क्षेत्र के सहियार बधार का है. जहां खेत में सो रहे 28 वर्षीय किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.
ये भी पढ़ें-बक्सर: अलग-अलग थाना क्षेत्रों में अपराधियों ने तीन लोगों को मारी गोली
गोली मारकर हत्या
मिली जानकारी के अनुसार सहियार गांव के रहने वाले मनोरंज ठाकुर के 28 वर्षीय पुत्र गौरव ठाकुर अपने खेत की फसल की निगरानी करने के लिए खेत में सोए हुए थे. जहां अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर किसान की हत्या कर दी. वहीं, सुबह जब परिजन खेत में पहुंचे तो घटना का खुलासा हुआ. जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई.
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस कप्तान नीरज कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों की ओर से मिली जानकारी देने के बाद मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की जा रही हैं. जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी होगी.
ये भी पढ़ें-गोपालगंज: भाजपा नेता पर अपराधियों ने किया हमला, मोबाइल और पैसे लेकर फरार
बता दें कि पिछले 24 घण्टे के अंदर अलग-अलग थाना क्षेत्र में अपराधियों ने 4 लोगों को गोली मारी है. जिसमें अब तक एक शख्स की मौत हो चुकी है. अपराधियों की इस हरकत से पूरे जिले में दहशत का माहौल है.