बक्सरः जिले में एक किसान की हत्या का मामला सामने आया है. घटना सिमरी थाना क्षेत्र के चक्की गांव के की है. जहां अज्ञात अपराधियों ने बधार में सो रहे किसान की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.
बक्सर में किसान की गोली मारकर हत्या - सिमरी थाना क्षेत्र
मृतक की पहचान चक्की ओपी थाना क्षेत्र के भोला डेरा निवासी उमाशंकर उर्फ नन्हकू यादव के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि उमाशंकर के खेतों की रखवाली करने के लिए बधार में सोए हुए थे.
मौके पर मौत
मृतक की पहचान चक्की ओपी थाना क्षेत्र के भोला डेरा निवासी उमाशंकर उर्फ नन्हकू यादव के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि उमाशंकर खेतों की रखवाली करने के लिए बधार में सोए हुए थे. इसी बीच अज्ञात अपराधियों ने सीने में उन्हें गोली मार दी और फरार हो गए. जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई.
परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
सूचना मिलते ही पुलिस पदाधिकारी और थानाध्यक्ष दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. एसडीपीओ के के सिंह ने बताया कि अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं चला है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. जल्द हीं हत्या में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.