बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर: बिजली विभाग की लापरवाही के कारण खेत में काम कर रहे किसान की मौत - buxar

मामला जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महदह गांव के बधार का है. जहां नगर थाना क्षेत्र के कोइरपुरवा गांव के रहने वाला किसान महदह गांव के बधार में खेतों में काम कर रहा था. इसी दौरान जर्जर बिजली की तार के चपेट में आ गया जिसके कारण उसकी मौत हो गई.

बक्सर
बक्सर

By

Published : Aug 18, 2020, 8:17 PM IST

बक्सर: जिले में बिजली विभाग की लापरवाही के कारण खेत में काम कर रहे किसान की मौत हो गई है. खेतों में लटक रहे जर्जर तार की चपेट में आने से किसान के साथ हादसा हुआ. घटना के बाद नाराज परिजनों ने शहर के ज्योति चौक को जाम किया. वहीं स्थानीय लोगों का आरोप है कि अब तक इस क्षेत्र में जर्जर बिजली की तार की चपेट में आने से 5 लोगों की मौत हो चुकी है. बिजली विभाग के अधिकारियों को सूचना देने के बाद भी कार्रवाई नहीं होती है.

जर्जर तार की चपेट में आने से किसान की मौत
बिजली विभाग के अधिकारियों की घोर लापरवाही के कारण जिला में अब तक 1 साल में दर्जनों लोगों की जान जा चुकी है. उसके बाद भी जर्जर तारों को ठीक नहीं किया जा रहा है. ताजा मामला जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत महदह गांव के बधार का है. जहां नगर थाना क्षेत्र के कोइरपुरवा गांव के रहने वाला किसान महदह गांव के बधार में खेतों में काम कर रहा था. इसी दौरान जर्जर बिजली की तार की चपेट में आ गया जिसके कारण उसकी मौत हो गई. नाराज परिजनों ने शहर के ज्योति चौक जाम कर जिला प्रशासन और बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

देखें पूरी रिपोर्ट

नाराज परिजनों ने किया जाम
ज्योति चौक जाम कर रहे मृतक के भतीजा रोहित कुमार ने बताया कि मृतक प्रहलाद सिंह का खेतों में काम करने के दौरान जर्जर बिजली तार के चपेट में आने से उनकी मौत हो गई. बिजली विभाग के अधिकारियों को बार-बार जर्जर तार ठीक करने के लिए आग्रह किया जा रहा था. लेकिन उसके बाद भी तार को ठीक नहीं किया गया. इस घटना के बाद जब बिजली विभाग के अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की गई तो किसी ने न फोन उठाया, न ही कोई घटना स्थल पर गया. जिससे नाराज परिजनों ने शहर के ज्योति चौक को जाम कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details