बक्सर: जिले के सिमरी प्रखंड के सयिहार पंचायत अंतर्गत दुल्लहपुर गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान की दर्दनाक मौत हो गई. इस मामले को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि दिन के तकरीबन 2 बजे तेज आवाज के साथ बाधार में बिजली गिरी थी.
बक्सर: वज्रपात से किसान की मौत, लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर किया सड़क जाम - बक्सर समाचार
जिले में आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान की दर्दनाक मौत हो गई. इस घटना के बाद ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी ने मृतक के परिजन को 20 हजार रुपये का चेक प्रदान किया.
किसान की मौत पर प्रदर्शन करते हुए ग्रामीण
किसान की मौत
जिले में मकई की खेत की रखवाली कर रहे किसान गिरिधर गोंड (42 वर्ष ) के ऊपर बिजली गिरने से मौत हो गई. वहीं स्थानीय लोगों ने जल्दी-जल्दी आग बुझाने का काम किया.
ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना देकर मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. प्रखंड विकास पदाधिकारी सिमरी ने लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया और मृतक के परिजन को 20 हजार रुपये का चेक प्रदान किया.