बक्सर/पटना:बिहार में चर्म रोग के प्रसिद्ध डॉ. अमर कांत झा 'अमर' का सोमवार सुबह निधन हो गया. पीएमसीएच के चर्म एवं यौन रोग विभागाध्यक्ष के साथ ही एक समय में वह यहां के अधीक्षक भी रहे थे. इसके अलावा वे पटना मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य भी रहे थे. सोमवार सुबह 8 बजे हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया.
बिहार के प्रख्यात चर्मरोग विशेषज्ञ डॉ. अमरकान्त झा अमर के निधन पर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने शोक संदेश में कहा कि वे प्रख्यात चर्म रोग विशेषज्ञ थे. उनसे पारिवारिक संबंध था. उनका निधन चिकित्सा और सामाजिक जगत के लिए अपूरणीय क्षति है.