बक्सर: बिहार के बक्सर में पुलिस को बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली नोट बनाने के कारखाने का पर्दाफाश किया है. मामला राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मनोहरपुर गांव का है. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें-शिवहर: जिसे तलाश रही थी 11 थानों की पुलिस, वह हथियार और गांजे के साथ हुआ गिरफ्तार
''नकली नोट बनाने वाले गिरोह में से अभी तीन को गिरफ्तार किया गया है. जो आपस में पिता पुत्र और चचेरे भाई हैं. इनके पास से 3 लाख 12 हजार तैयार नकली नोट बरामद हुए और 65 हजार 600 रुपये की अर्द्ध निर्मित नोट मिले हैं. तैयार नोट में 100 और 200 के हैं और अर्द्ध निर्मित में 500 के नोट हैं.''-नीरज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक
पुलिस गिरफ्त में 3 आरोपी
पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह ने बताया कि इनके पास से प्रिंटर भी बरामद हुआ है. पुलिस अधीक्षक के अनुसार ये लोग पहले हैदराबाद में रहते थे, गिरफ्तार व्यक्ति का एक भाई अभी भी हैदराबाद में रहता है. अभी तो मात्र तीन गिरफ्तारी हुई है अभी इसमें और गिरफ्तारियां होंगी. पुलिस इस गंभीर मामले को गहनता से जांच कर रही है.
छापा मारकर पुलिस ने नकली नोट छापने के कारोबार का किया खुलासा ये भी पढ़ें-कैमूर: 25 किलो गांजा के साथ सप्लायर गिरफ्तार
बता दें कि राजपुर थाना क्षेत्र के मनोहरपुर गांव में जाली नोट बनाने के कारोबार के संदर्भ में पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी. जिसके आधार पर पुलिस ने बीती रात टीम बनाकर छापेमारी की और इस मामले का खुलासा हुआ. देश में लागू हुई नोटबंदी के बाद जिले में ये पहला नकली नोट कारोबार का मामला सामने आया है. नोटबंदी से पहले कई बार बक्सर में जाली नोटों की छपाई और चलन का मामला पाया गया था.