बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Buxar News: पटाखा बनाने के दौरान एक के बाद एक कई धमके, भारी मात्रा में बारूद बरामद.. एक शख्स घायल

बक्सर में पटाखा बनाने के दौरान एक के बाद एक कई धमाके हुए. इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर वहां से 15 कार्टन पटाखा, 6 बोरा बारूद और पटाखा बनाने का समान बरामद किया. साथ ही इस घटना में एक व्यक्ति भी गंभीर रूप से घायल हुआ है. जांच करने पहुंचे एसपी ने एफएसएल की टीम बुलाई है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 24, 2023, 10:17 PM IST

बक्सर: बिहार के बक्सर में पटाखा बनाने के दौरान हुए धमाके से पूरा मुहल्ला हिल गया. घटना जिले के डुमराव अनुमण्डल अंतर्गत ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के स्थानीय नगर के बिचला टोला इलाके की है. यहां एक घर में पटाखा बनाने के दौरान विस्फोट हो गया. एक के बाद एक हुए कई धमाकों की आवाज सुनकर लोग इधर उधर घर छोड़कर भागने लगे. इसी दौरान स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी. इसके बाद पुलिस वहां पहुंची और घर से पटाखे बनाने की भारी मात्रा में सामग्री बरामद की.

ये भी पढ़ें:Buxar News: कबाड़ी दुकान में लगी भीषण आग, 10 लाख रुपये की संपत्ति का नुकसान

खुद जांच करने पहुंचे एसपी: मामले की गम्भीरता को देखते हुए घटना स्थल पहुंचकर एसपी ने खुद जांच की. साथ ही एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है. घटना के संदर्भ में जानकारी देते हुए स्थानीय निवासी धीरेंद्र सिंह ने बताया कि अचानक से बिचला टोला वार्ड संख्या 7 धमाकों से दहल उठा. लोगों को कुछ भी समझ में नहीं आ रहा था. लोग घर से बाहर निकल कर इधर-उधर भागने लगे. बाद में पता चला कि स्थानीय निवासी मोहम्मद मुस्लिम के घर से धुआं निकल रहा है. जब लोग वहां पहुंचे तो और भी धमाके अंदर हो रहे थे.

पटाखा बनाने वाला शख्स गिरफ्तार: धीरेंद्र ने बताया कि इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घर को खुलवाना चाहा. लेकिन, घर अंदर से बंद था. बाद में पुलिस ने किसी तरह घर खुलवाया और पटाखा बनाने वाले मोहम्मद मुस्लिम नामक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया. पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि पटाखा बनाने के दौरान ही विस्फोट हो गया है. इसमें उनके पुत्र मोहम्मद शहजाद घायल हो गए. उन्हें बेहतर इलाज के लिए आरा के किसी निजी अस्पताल में ले जाया गया है.

"एफएसएल की टीम भी बुलाई गई है. फिलहाल एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है तथा पटाखा बनाने वाले विस्फोटक भी जब्त किए गए हैं. घायल व्यक्ति के बारे में कोई भी आधिकारिक सूचना नहीं है. जल्द ही उसके बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है" - मनीष कुमार, एसपी बक्सर

5-6 बोरा बारूद बरामद: स्थानीय सूत्रों के मुताबिक मोहम्मद मुस्लिम के घर पर जब पुलिस पहुंची तो उसने घर के बाहर पटाखे फेंकने शुरू कर दिया. पुलिस जब उसे लेकर चली गई, तो स्थानीय लोगों ने पुनः सूचना दी कि पटाखे घर के इधर-उधर फेंके हुए हैं. इसके बाद दोबारा पहुंची पुलिस ने 15 पेटी पटाखा रूपी बम और 5 से 6 बोरा बारूद जब्त किया. पुलिस के द्वारा की गई पूछताछ में मोहम्मद मुस्लिम ने बताया कि वह 1990 से पटाखा बनाता है. फिलहाल उसके पास लाइसेंस नहीं है. ऐसे में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और रिहायशी इलाके में बिना लाइसेंस के पटाखा बनाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details