बक्सर:भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है. देश आजादी का अमृत महोत्सव भी मना रहा है, लेकिन कभी चाहे लोकसभा चुनाव हो या फिर विधानसभा का चुनाव हो,मतदाताओं की भागीदारी पचास प्रतिशत के आसपास ही रहती है.
बक्सर में ईवीएम-वीवीपैट की प्रदर्शनी: मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग की तरफ से लगातार कोशिश होती रही है. इसी कड़ी में भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली एवं निर्वाचन विभाग, बिहार पटना के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के निमित मतदाताओं को ईवीएम/वीवीपैट से परिचित कराने और उनमें जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है.
डमी अनुभव कर सकते हैं वोटर्स:इसके लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी बक्सर अंशुल अग्रवाल के द्वारा ईवीएम और वीवीपैट प्रदर्शन केंद्र का शुभारंभ फीता काट कर समाहरणालय परिसर में किया गया. इस बाबत बक्सर डीएम अंशुल अग्रवाल ने ईटीवी भारत से कहा कि इस ईवीएम/वीवीपैट प्रदर्शन केंद्र के माध्यम से आम नागरिकों को ईवीएम/वीवीपैट के बारे में जानकारी प्रदान की गई.