बक्सर :जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या के कम होने के बाद लॉकडाउन में कुछ आवश्यक कार्य के लिए छूट मिली है. जिले की दुकानों को रोस्टर के अनुसार खोलने के अनुमति दी गई है. लेकिन इसी बीच बक्सर के पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने बाक्सरवासियों से एक बार फिर अपील की है कि लॉकडाउन में यह ढील लोगों के सहूलियतें के लिए दी गई है, ताकि इनका जीवन पुनः पटरी पर आ सके किंतु इसका मतलब यह नहीं है कि सब कुछ सामान्य हो गया है.
गमछे या रुमाल का करें प्रयोग
एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने कहा कि आम आदमी हो या दुकानदार सभी को लॉकडाउन के जारी दिशा निर्देश का पालन करना होगा अन्यथा उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए ढील का यह आदेश वापस लिया सकता है. बाहर निकलने से पहले मास्क जरुर लगाना होगा. मास्क नहीं है तो गमछे या रुमाल का प्रयोग भी कर सकते हैं. दुकानदारों को भी निर्देश दिया गया है. ऐसे किसी व्यक्ति को सामान न दें, जो बगैर मास्क के आता हो. अगर लॉकडाउन का पालन होता नहीं दिखा, तो दुकानदार पर भी कार्रवाई हो सकती है. बाइक पर एक ही व्यक्ति को चलने की अनुमति है. यह नियम यथावत है.