बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'योगी मॉडल' पर आमने-सामने आए बीजेपी-जेडीयू, छिड़ी जुबानी जंग

बिहार में अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए बीजेपी नेताओं नें उत्तर प्रदेश का योगी मॉडल लगाए जाने की सलाह दी. जिस पर बीजेपी और जदयू नेताओं में जुबानी जंग छिड़ गयी. जिस पर पलटवार करते हुए जदयू नेता ने कहा कि छोट भैया नेता कुछ भी बयान देते रहते हैं.

पूर्वमंत्री संतोष निराला
पूर्वमंत्री संतोष निराला

By

Published : Jan 18, 2021, 11:20 AM IST

Updated : Jan 18, 2021, 11:47 AM IST

बक्सर: बिहार के नीतीश और उत्तर-प्रदेश के योगी मॉडल को लेकर बीजेपी और जदयू नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गयी है. बीजेपी के नेताओं ने बिहार में योगी मॉडल लागू करने की बात कही थी. जिसको लेकर पलटवार करते हुए जदयू नेता और नीतीश सरकार में पूर्व मंत्री रहे संतोष निराला ने कहा कि छोट भैया नेता कुछ भी बयान देते रहते हैं.

देखें रिपोर्ट
बयानबाजी में जुटे नेता और अधिकारीप्रदेश में बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने के लिए हाल ही में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के तर्ज पर बिहार में अपराधियों का एनकाउंटर करने की सलाह दी थी. बिहार की बिगड़ती विधि व्यवस्था ने शासन-प्रशासन से लेकर राजनेताओं तक के आंखों से नींद गायब कर दिया है. यही कारण है कि हर कोई इसका जिम्मेदार दूसरे को बता अपनी प्रशंसा करने में जुटा है. हालात ऐसे है की आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए कोई भी ठोस कदम नही उठाया जा रहा है. राजनेता से लेकर प्रशासनिक अधिकारी केवल बयानबाजी कर एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं.
पूर्वमंत्री संतोष निराला

ये भी पढ़ें-पटना: JDU में बैठकों का दौर जारी, RCP सिंह की बैठक में शामिल हुए पार्टी के व्यवसायिक और शिक्षा प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता

'योगी से बेस्ट है बिहार मॉडल'

जदयू नेता और नीतीश सरकार में मंत्री रहे संतोष निराला ने कहा कि अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए सरकार काम कर रही है. नीतीश मॉडल सबसे बेस्ट है. बिहार में किसी दूसरे के मॉडल की जरूरत नहीं है बिहार खुद अपने आप में एक मॉडल है. बीजेपी के छोट भैया नेता कुछ भी बोलते रहते हैं उससे कोई फर्क नहीं पड़ता.

ये भी पढ़ें-'बिहार में अपराध' के सवाल पर भड़के DGP, कहा- मेरे कार्यकाल में नहीं, 2019 में हुए ज्यादा अपराध

पूर्व और वर्तमान डीजीपी आमने-सामनेहाल ही में बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे प्रदेश में बढ़ रहे आपराधिक घटनाओं पर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए यह कहा था कि अपराध के मामले में बिहार 23वें स्थान पर है. बिहार में अब 15 साल पहले जैसा हालात नहीं है. जब एक साल में फिरौती के लिए 500 से अधिक लोगों का अपहरण होता था. गुप्तेश्वर पांडे के इस बयान के बाद वर्तमान डीजीपी एस के सिंघल ने मीडिया को संबोधित करते हुए स्पष्ट कर दिया कि गुप्तेश्वर पांडे के कार्यकाल 2019 में आपराधिक घटनाओं में वृद्धि हुई थी.
Last Updated : Jan 18, 2021, 11:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details