बक्सर: जिले के बाजार पारंपरिक पटाखों से भरे हुए हैं. लेकिन, इनके बीच इलेक्ट्रिक पटाखा बड़ा पोपूलर हो रहा है. बक्सर के बाजार में एक ऐसा पटाखा देखने को मिला है, जो बिजली से चलता है. इस पटाखे की खास बात यह है कि इससे न तो धुंआ निकलता है और न ही जलने का भय है.
न धुंए का डर, न ही जलने का भय, लोगों को खूब लुभा रहा इलेक्ट्रिक पटाखा - बक्सर में इलेक्ट्रिक पटाखा
बक्सर के बाजार में पहली बार इलेक्ट्रिक पटाखा देखने को मिला. इस पटाखे की खास बात यह है कि इससे न तो प्रदूषण का खतरा है, न ही जलने का डर है. बाजार में इस पटाखे की बिक्री से दुकानदार भी हैरान हैं.
लोगों को लुभा रहा इलेक्ट्रिक पटाखा
बक्सर के बाजारों में इन दिनों इलेक्ट्रिक पटाखा काफी पोपूलर हो रहा है. इस पटाखे से प्रदूषण का कोई खतरा नहीं है. यह पटाखा रिमोट कंट्रोल से चलता है. रिमोट से ऑन करते ही इससे पटाखे फूटने की आवाज आती है. साथ ही इस दौरान इसमें लाइट भी जलती है. पारंपरिक पटाखों के बाजार में यह इलेक्ट्रिक पटाखा लोगों को खूब लुभा रहा है.
इलेक्ट्रिक पटाखे की जबरदस्त डिमांड
स्थानीय दुकानदार रामजी सिंह ने बताया कि इलेक्ट्रिक पटाखा बक्सर के बाजार में पहली बार आया है. नया आइटम होने की वजह से कम मात्रा में ही मंगाया था. लेकिन, लोगों को यह पटाखा इतना पसंद आया कि मार्केट में आने के पहले दिन ही सारा पटाखा बिक गया. उन्होंने अगले साल पर्याप्त मात्रा में इलेक्ट्रिक पटाखा मंगाने की बात कही.