बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर में महागठबंधन ने किया जीत का दावा, बोली कांग्रेस- अश्विनी चौबे की हार तय - RJD

ददन पहलवान के चुनावी दंगल से बाहर होने के कारण महागठबंधन को लगता है कि वो आसानी से बाजी मार लेगा. दावे किए जा रहे हैं कि अश्विनी चौबे की करारी हार होगी.

nda

By

Published : Mar 26, 2019, 6:30 PM IST

बक्सर: लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव-प्रचार के साथ-साथ राजनीतिक दलों की ओर से दावों का दौर भी जारी है. महागठबंधन का दावा है कि इस बार यहां की जनता अश्विनी चौबे को सबक सिखाएगी और जगदानंद सिंह को विजयी बनाएगी.

जगदानंद सिंह और संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी


बक्सर में इस बार एनडीए और महागठबंधन में सीधी लड़ाई है. एनडीए ने जहां केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे को दोबारा मैदान में उतारा है, वहीं महागठबंधन की तरफ से आरजेडी ने एक बार फिर जगदानंद सिंह पर भरोसा जताया है. आरजेडी के लिए राहत की बात ये है कि इस बार ददन पहलवान चुनाव नहीं लड़ रहे हैं.


अपनी जीत का दावा करते हुए आरजेडी नेता जगदानंद कहते हैं कि देश के किसान कीचड़ में कमल नहीं, अन्न खिलाएंगे और चोर-चौकीदार को हटाएंगे. वे कहते हैं कि बीजेपी सांसद ने 5 साल में एक भी काम नहीं किया है, जनता उनसे ऊब चुकी है.


वहीं, महागठबंधन की सहयोगी कांग्रेस भी जगदानंद सिंह को जिताने के लिए पूरे दमखम से जुटी हुई है. विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने दावा किया है कि इस बार जेडीयू विधायक ददन पहलवान चुनावी मैदान में नहीं उतरेंगे, लिहाजा महागठबंधन का पलड़ा भारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details