बक्सर: बिहार के बक्सर में बुजुर्ग के पेट मे गोली मारी (Elderly shot in Buxar) गई है. बेलगाम अपराधियों ने चना उखाड़ने के मामूली विवाद में 65 वर्षीय व्यक्ति को गोली मार दी. जिसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने उसे पास के ही एक अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से बेहतर इलाज के लिए उसे बनारस रेफर कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: वीडियो देखकर आप सहम जाएंगे : 2 हजार रुपए के लिए कभी दीवार पर पटका, तो कभी सीने पर लात मारा
चना का पौधा उखाड़ने पर गोली मारी: मिली जानकारी के अनुसार डुमरांव अनुमण्डल के विशेश्वर डेरा के रहने वाले 65 वर्षीय रामनिवास सिंह को चक्की के ही चुन्नी डेरा के रहने वाले 45 वर्षीय सगुन सिंह ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर पेट में गोली मार दी. हालांकि घायल होने के बावजूद बुजुर्ग ने अपराधियो से पिस्टल छीन ली. जिसके बाद लोगों की भीड़ देखकर अपराधी भाग निकले. स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए पास के ही अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए बनारस रेफर कर दिया है.
क्या कहते हैं अधिकारी?:वहीं इस घटना की जानकारी देते हुए डुमरांव अनुमंडल के एएसपी श्रीराज ने बताया कि चना उखाड़ने के मामूली विवाद में 65 वर्षीय व्यक्ति को अपराधियों ने गोली मारी है. जिनमें से एक की पहचान हो गई है. हथियार और खोखे को पुलिस ने बरामद कर लिया है. अपराधियो की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. दो दिन पहले ही बुजुर्ग ने खेत से चना का पौधा उखाड़ा था, जिसको लेकर मामूली विवाद भी हुआ था.
"डुमरांव अनुमण्डल के विशेश्वर डेरा में गोलीबारी की घटना हुई है. जहां चना उखाड़ने के मामूली विवाद में 65 वर्षीय व्यक्ति को अपराधियों ने गोली मार दी. एक आरोपी की पहचान हो गई है. हथियार और खोखे को पुलिस ने बरामद कर लिया है. अपराधियो की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है"- श्रीराज, एएसपी, डुमरांव अनुमंडल