बक्सर:बिहार के विभिन्न जिलों से हर्ष फायरिंग के वायरल वीडियो सामने आते रहते हैं, जिसपर पुलिस कार्रवाई भी करती है. इसके बावजूद इस तरह के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे. बक्सर के डुमरांव अनुमंडल से एक हफ्ते में हर्ष फायरिंग का दूसरा मामला सामने आया है. सिमरी थाना क्षेत्र के छोटकी लहना गांव में अलक नाथ सिंह के यहां आरा से तिलक आया हुआ था. इसी तिलक समारोह में हर्ष फायरिंग की गई थी.
पढ़ें-Firing In Bhojpur: हर्ष फायरिंग में भोजपुरी गायक जख्मी, चचेरे मामा ने चलाई थी गोली
हर्ष फायरिंग के दौरान बुजुर्ग घायल:घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार सिमरी थाना क्षेत्र के छोटकी लहना गांव में अलक नाथ सिंह के यहां आरा से तिलक आया हुआ था. आंगन में तिलक चढ़ाने के दौरान हो रही हर्ष फायरिंग में आरा के ही रहने वाले 75 वर्षीय रामरूप सिंह के पैर में सीधे गोली जा लगी. बुजुर्ग जमीन पर गिरकर तड़पने लगे. आनन-फानन में परिजनों ने उन्हें विश्वामित्र हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं चिकित्सक ने बताया कि फिलहाल मरीज खतरे से बाहर है.