बक्सर:सोनिया गांधी और राहुल गांधी से एसपीजी सुरक्षा हटाए जाने के विरोध में शनिवार को कांग्रेस नेताओं ने पीएम नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया. 22 नवंबर को भी कांग्रेस नेताओं ने जिला मुख्यालय में घंटों धरना प्रदर्शन किया था.
पीएम का पुतला दहन
भारत सरकार ने गांधी परिवार से एसपीजी सुरक्षा हटा दी है. इसी को लेकर कांग्रेस नेताओं ने भारत सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. शनिवार को नेताओं ने पीएम का पुतला दहन कर दोबारा से एसपीजी सुरक्षा बहाल करने की मांग की. मांग पूरी नहीं होने पर चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करने की भी धमकी दी गई.
बदले की भावना में हटाई एसपीजी सुरक्षा
पुतला दहन में शामिल कांग्रेस नेता गोपाल त्रिवेदी ने बताया कि नरेंद्र मोदी ने साजिश और बदले की भावना से सोनिया गांधी और राहुल गांधी से एसपीजी सुरक्षा हटाई है. उन्होंने कहा कि पूरा देश जानता है कि गांधी परिवार ने इस देश के लिए शहादत दी है. बावजूद इसके, उनकी सुरक्षा हटा दी गई. कांग्रेस नेता ने एसपीजी सुरक्षा दोबारा से बहाल नहीं होने पर सड़क जाम, रेल जाम आदि कर केंद्र सरकार के फैसले का विरोध करने की धमकी दी.
प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेता गोपाल त्रिवेदी यह भी देखें-शराब पीकर पहुंचा पति, बीच सड़क पर पत्नी ने चप्पल से की पिटाई