बक्सर: जिले में जन वितरण प्रणाली में कालाबाजारी को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने सभी पीडीएस दुकानदारों को ई पॉश मशीन से राशन देने का निर्देश दिया था. लेकिन ई पॉश मशीन पर ग्राहकों का अंगूठा मैच नहीं कर रहा है. जिसके चलते लोगों को राशन नहीं मिल पा रहा है. वहीं, जिला प्रभारी मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि ने कहा कि अंगूठा मैच ना करे तो आंख मैच कराकर गरीब परिवारों को राशन देने की भी व्यवस्था सरकार ने की है.
गरीब परिवारों को नहीं मिल पा रहा अनाज
जन वितरण प्रणाली में कालाबाजारी को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने सभी पीडीएस दुकानदारों को ई पॉश मशीन से राशन और किरासन वितरण का सख्त निर्देश दिया गया था. लेकिन पीडीएस दुकानदारों की जानकारी के अभाव और ग्राहकों का अंगूठा मैच नहीं होने के कारण कई गरीब परिवार को अनाज नहीं मिल रहा है. वहीं, दो दिवसीय दौरे पर बक्सर पहुंचे प्रभारी मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि ने जिला आपूर्ति विभाग के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इस दौरान जनप्रतिनिधि सरकार की इस योजना पर सवाल उठाने लगे.