बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर: ई पॉश मशीन बनी ग्राहकों के लिए मुसीबत, नहीं मिल पा रहा राशन - ई पॉश मशीन बना ग्राहकों के लिए मुसीबत

कृष्ण कुमार ऋषि ने कहा कि जन वितरण प्रणाली में कालाबाजारी रोकने के लिए सरकार की ओर से यह नया नियम लाया गया है. लेकिन जिस व्यक्ति को अंगूठा मैच नहीं करने के कारण अनाज नहीं मिल रहा है. उसके लिए सरकार ने एक वैकल्पिक व्यवस्था की है.

buxar
जनप्रतिनिधि ने की बैठक

By

Published : Jan 27, 2020, 7:41 AM IST

Updated : Jan 27, 2020, 7:56 AM IST

बक्सर: जिले में जन वितरण प्रणाली में कालाबाजारी को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने सभी पीडीएस दुकानदारों को ई पॉश मशीन से राशन देने का निर्देश दिया था. लेकिन ई पॉश मशीन पर ग्राहकों का अंगूठा मैच नहीं कर रहा है. जिसके चलते लोगों को राशन नहीं मिल पा रहा है. वहीं, जिला प्रभारी मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि ने कहा कि अंगूठा मैच ना करे तो आंख मैच कराकर गरीब परिवारों को राशन देने की भी व्यवस्था सरकार ने की है.

गरीब परिवारों को नहीं मिल पा रहा अनाज
जन वितरण प्रणाली में कालाबाजारी को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने सभी पीडीएस दुकानदारों को ई पॉश मशीन से राशन और किरासन वितरण का सख्त निर्देश दिया गया था. लेकिन पीडीएस दुकानदारों की जानकारी के अभाव और ग्राहकों का अंगूठा मैच नहीं होने के कारण कई गरीब परिवार को अनाज नहीं मिल रहा है. वहीं, दो दिवसीय दौरे पर बक्सर पहुंचे प्रभारी मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि ने जिला आपूर्ति विभाग के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इस दौरान जनप्रतिनिधि सरकार की इस योजना पर सवाल उठाने लगे.

देखें रिपोर्ट

'सरकार इस योजना को बंद करें'
जिला परिषद की सदस्य बसंती देवी ने सरकार के इस नए नियम का विरोध करते हुए मंत्री और जिलाधिकारी से कहा कि जिस गरीब परिवार के लिए यह योजना चलाई जा रही है, उस गरीब परिवार का ही अंगूठा मैच नहीं करने के कारण अनाज नहीं मिलता है. तो ऐसी योजना चलाने का कोई मतलब नहीं, सरकार इस योजना को बंद कर दे या फिर नियम में बदलाव करे.

'आंख मैच कराकर दिया जाए राशन'
जिला प्रभारी मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि ने कहा कि जन वितरण प्रणाली में कालाबाजारी रोकने के लिए सरकार की ओर से यह नए नियम लाया गया है. लेकिन जिस व्यक्ति को अंगूठा मैच नहीं करने के कारण अनाज नहीं मिल रहा है. उसके लिए सरकार ने एक वैकल्पिक व्यवस्था की है. संबंधित व्यक्ति की आंख मैच कराकर राशन दिया जाएगा.

Last Updated : Jan 27, 2020, 7:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details