बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Buxar News: शराब के नशे में बिहार पुलिस का जवान गिरफ्तार, बिना छुट्टी लिए थाने से था गायब - Bihar Excise Department

शराबबंदी वाले बिहार में शराब के नशे में बिहार पुलिस का जवान गिरफ्तार हुआ है. उत्पाद विभाग की पुलिस एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई करने में जुट गई है. शराब के नशे में पकड़ा गया बिहार पुलिस का जवान बिना छुट्टी लिए थाने से गायब था.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 3, 2023, 8:41 PM IST

बक्सर : बिहार उत्पाद विभाग की पुलिस के द्वारा चौसा रेलवे स्टेशन से शराब के नशे में बिहार पुलिस के जवान को पकड़ा गया है. वह रोहतास जिले के चेनारी थाने में पदस्थापित हैं. पुलिस ने पकड़े गए जवान का स्वास्थ्य परीक्षण किया तो काफी मात्रा में अल्कोहल पाई गई. पुलिस कर्मी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-Gaya Viral Video: 'नशा शराब में होती तो नाचती..' एक हाथ में शराब दूसरे में पिस्टल, सरेआम झूम रहा था युवक


नशे में झूम रहा था पुलिसकर्मी: जानकारी देते हुए उत्पाद निरीक्षक दिलीप सिंहने बताया कि''पकड़े गए पुलिसकर्मी अपनी पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चुन्नी गांव निवासी बिहारी राय के पुत्र अवधेश राय के रूप में की गई है. वह रोहतास जिले के चेनारी थाना में कार्यरत हैं. उनके थाने में संपर्क करने पर यह ज्ञात हुआ कि वह छुट्टी लिए बिना ही थाने से गायब था. फिलहाल उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.''

बक्सर में हर दिन पकड़ी जा रही शराब: बता दें कि बिहार में शराबबंदी का कानून वर्ष 2016 से ही लागू है. उसके बाद भी शराब पीने और उसका कारोबार करने वालों की तदाद बढ़ती जा रही है. ऐसे में लोगों पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. आम और खास किसी को भी बख्शा नहीं जा रहा है.

खाकी ने कराई बक्सर पुलिस की किरकिरी: यह कोई पहला मामला नहीं है जब कानून का पालन कराने वाली खाकी इस तरह नशे में धुत मिली हो. इससे पहले भी कई बार ये नजारा सामने आ चुका है. ऐसे पुलिस वाले ही बिहार पुलिस की किरकिरी कराते हैं. अब देखना ये है कि आरोपी अवधेश राय पर किस तरह से एक्शन होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details