बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर में शराबी ने किया पुलिस पर कुल्हाड़ी से हमला, जान बचाकर भागे पुलिस वाले - etv bharat

बक्सर में एक शराबी में उसे गिरफ्तार करने पहुंचे पुलिस वालों पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. हालांकि कुल्हाड़ी से तो पुलिस वाले बच गये लेकिन शराबी ने एक एएसआई और एक सिपाही को दांत से काट लिया, उन्हें मुक्के मारे. स्थानीय लोगों की मदद से उसे गिरफ्तार (drunkard arrested in buxar) किया गया.

बक्सर में शराबी ने किया पुलिस पर हमला
बक्सर में शराबी ने किया पुलिस पर हमला

By

Published : Jan 23, 2022, 12:33 PM IST

बक्सर: बिहार के बक्सर में पुलिस कर्मियों को उस समय अपनी जान बचाकर भागना पड़ा जब नशे धुत में एक शराबी ने उन पर कुल्हाड़ी से हमला (drunkard attacked police in Buxar) कर दिया. पुलिस कर्मी उस शराबी को पकड़ने गये थे लेकिन उल्टे वह आक्रामक हो गया और हमला कर दिया. हालांकि पुलिस वाले कुल्हाड़ी के वार से तो बच गये लेकिन उसने एएसआई और सिपाही को दांत से काटकर घायल कर दिया.

उत्तर प्रदेश से सटे बिहार के बक्सर (Buxar of Bihar) में उत्तरायणी गंगा में स्नान करने के लिए ही नहीं, शराब का सेवन करने के लिए भी दूसरे प्रदेश से शराबी पहुंचते हैं. शराबी थाना के सामने ही बीच सड़क पर बैठकर पुलिस को चुनौती देते हैं. सुबे में शराबबंदी कानून को लागू हुए 5 साल 9 महीने बीच जाने के बाद भी इस कानून का अनुपालन कराने में पुलिस वालों के पसीने छूट रहे हैं. जिले में सड़कों पर दिन के उजाले में ही शराब के नशे में शराबी पुलिस को चुनौती देते रहते हैं.

ये भी पढ़ें: बिहार विधान परिषद चुनाव: महागठबंधन की कांग्रेस के बिना बैठक, RJD बोली- 'दमखम वाले उम्मीदवारों पर ही लगाएंगे दांव'

इसका उदाहरण बिहार के बक्सर में अक्सर देखने को मिल जाता है. ताजा मामला जिले के मुरार थाना क्षेत्र का है. जहां शराब पीकर हंगामा कर रहे एक शराबी ने कुल्हाड़ी से पुलिस टीम पर हमला कर दिया. पुलिस वाले उसे पकड़ने गये थे. पुलिसकर्मियों ने काफी कोशिश और स्थानीय लोगों की मदद से उक्त शराबी को गिरफ्तार किया.

मिली जानकारी के अनुसार जिले के डुमरांव अनुमंडल अंतर्गत मुरार थाना क्षेत्र के ओझा बरांव का रहने वाला एक युवक सोनू ओझा शराब पीकर हंगामा कर रहा था. इसका सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद शराबी को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस पर शराबी ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. स्थानीय लोगो की मदद से पुलिस पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए युवक को अपने कब्जे में दबोच लिया.

पुलिस गिरफ्त में आये शराबी ने खुद को छुड़ाने के लिए दांतों से काटा और मुक्के मारे. इस हमले में मुरार थाना के एक एएसआई राजकुमार और एक सिपाही जख्मी हो गये. दोनों को अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराना पड़ा.

मामले की जानकारी देते हुए घायल एसआई ने बताया कि पुलिस को शराब पीकर हंगामा करने की सूचना मिली थी. इसी सूचना पर हम लोग गए थे. इससे पहले कि हम लोग कुछ समझ पाते, शराबी ने हमला कर दिया. किसी तरह से हम लोग बाल-बाल बचे. हालांकि उसके दोबारा हमले में उनके साथ एक सिपाही भी जख्मी हो गया. शराबी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. वहीं, शराबी सोनू ओझा ने बताया की मुर्गा शराब की पार्टी चल रही थी. उसी में हमने पी रखी थी. अपने आप को बचाने के लिए हमने इस तरह का काम किया है.

ये भी पढ़ें: Buxar News: परेशान नियोजित शिक्षक ने DEO ऑफिस के बाहर की आत्मदाह की कोशिश, जानिए वजह..

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश से सटे बिहार के बक्सर में अक्सर शराब के नशे में शराबी सड़को पर दिखाई देते हैं. हैरानी की बात है कि पुलिसकर्मियों को छोड़कर पूरे जिले के लोगों को इस बात की जानकारी है कि किस वार्ड के किस गली में शराब की बिक्री कौन करता है. ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते हैं कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का शराबबंदी का सपना कैसे साकार होगा.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details