बक्सर: जिले के राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Buxar Rajpur PHC) का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल (Buxar Viral Video) हो रहा है. दरअसल सोमवार को जनप्रतिनिधियों ने ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक के साथ दुर्व्यवहार ( Misbehavior Of Public Representatives In Buxar) किया था. जनप्रतिनिधियों के दुर्व्यवहार के बाद चिकित्सक संघ के द्वारा मंगलवार को ओपीडी स्वास्थ्य सेवाएं ठपकर दी गई जिसके कारण 45 डिग्री तापमान में दूर दराज से आये मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
पढ़ें- बिहार के जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर, मरीजों की बढ़ेगी परेशानी
जनप्रतिनिधियों के खिलाफ डॉक्टरों में गुस्सा: बताया जाता है कि अचानक जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि गामा यादव, जिला परिषद सदस्य पूजा कुमारी, मुखिया संघ अध्यक्ष प्रतिनिधि राजेश सिंह के साथ-साथ प्रखंड के सभी मुखिया संघ के सदस्यों ने ड्यूटी में तैनात चिकित्सक डॉक्टर संजय सिंह के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार किया था. इसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. जनप्रतिनिधियों के खिलाफ अस्पताल के डॉक्टरों में गहरी नाराजगी देखने को मिल रही है.
क्या कहते हैं डॉक्टर:घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक सभी जनप्रतिनिधि अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे थे. वहां उन्होंने उपस्थिति पंजी की जांच की. मौके पर मौजूद चिकित्सक से सवाल-जवाब किए साथ ही मोबाइल से वीडियो भी बनाना शुरु किया. चिकित्सक ने भी उनके सवालों का जवाब देते हुए मोबाइल वीडियो बनाना शुरु कर दिया. मोबाइल से बनाए गए वीडियो में साफ दिख रहा है कि जनप्रतिनिधि चिकित्सक से दुर्व्यवहार तथा अपशब्दों का प्रयोग कर रहे हैं. जिसकी जानकारी डॉक्टर संजय कुमार ने चिकित्सक संघ के पदाधिकारियों को दी जिसके बाद जिले के सभी ओपीडी सेवा को आज डाक्टरों ने बन्द कर दिया है.