बक्सरः केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे के संसदीय क्षेत्र में ही डॉक्टरों की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े होने लगे हैं. दरअसल, सदर अस्पतला की लापरवाही का एक और मामला सामने आया है. उस वक्त डॉक्टरों की समझ पर सवाल खड़े हो गए जब एक गोली लगे मरीज को लेकर उसके परिजन बक्सर सदर अस्पताल पहुंचे. यहां मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों ने इलाज करने के बजाय मरीज का एक्सरे करना शुरू कर दिया.
गोली लगने के बाद तड़पता रहा युवक, इलाज के बजाय एक्सरे करते रहे डॉक्टर - इलाज के बजाय एक्सरे करते रहे डॉक्टर
सिविल सर्जन डॉ. उषा किरण से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि वह 2 दिन की छुट्टी से गुरुवार को लौटी हैं. हालांकि उन्होंने मामले की जांच कराने के बाद दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया.
दोषियों पर होगी कार्रवाई
मामले में जब सिविल सर्जन डॉ. उषा किरण से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि वह 2 दिन की छुट्टी से गुरुवार को लौटी हैं. हालांकि उन्होंने मामले की जांच कराने के बाद मामले में जो भी दोषी होंगे उनपर कार्रवाई करने की बात कही.
गौरतलब है कि अपने बयान की बदौलत सुर्खियों में रहने वाले केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे के संसदीय क्षेत्र के सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल में, अल्ट्रा साउंड मशीन और डिजिटल मशीन धूल फांक रहा है.