बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना मरीज को रेफर करने पर पटना जाने के नहीं थे पैसे, डॉक्टर ने की आर्थिक मदद

बक्सर स्थित आइसोलेशन सेंटर से एक महिला को पटना स्थित एनएमसीएच रेफर किया गया. लेकिन परिजनों के पास पैसे नहीं होने के कारण वहां आइसोलेशन सेंटर के चिकित्सक ज्ञान प्रकाश ने 5 हजार रुपये की आर्थिक मदद की. तब जाकर परिजन मरीज को लेकर पटना के लिए रवाना हुए.

buxar
buxar

By

Published : Apr 14, 2021, 4:05 PM IST

बक्सरःजिले के आइसोलेशन सेंटर से एक कोरोनामरीज को पटना स्थित एनएमसीएच रेफर किया गया. मरीज के परिजन आर्थिक तंगी का हवाला देकर पटना नहीं जाना चाह रहे थे. उसके बाद वहां मौजूद डॉक्टर ज्ञान प्रकाश ने 5 हजार रुपये की मदद की और भरोसा दिलाया की एनएमसीएच में फ्री में इलाज होगा. तब जाकर परिजन मरीज को लेकर पटना के लिए रवाना हुए.

ये भी पढ़ेंः बिहार में मंगलवार को कोरोना के 4,157 नए मामले आए सामने, अकेले पटना में 1,205 मरीज मिले

मरीज के पति शशि भूषण प्रसाद ने बताया कि महिला को पिछले कुछ दिनों से लगातार बुखार आ रहा था. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान कोरोना की पुष्टि हुई. उसके बाद मरीज को आइसोलेशन सेंटर भेजा गया. वहां इलाज के बावजूद स्थिति में सुधार नहीं हो रही थी. उसके बाद पटना रेफर किया गया.

आइसोलेशन सेंटर में संक्रमित मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टर ज्ञान प्रकाश ने बताया कि मरीज की स्थिति काफी सीरियस है. लिहाजा एनएमसीएच भेजा जा रहा है. इसके लिए मरीज के परिजन को 5 हजार रुपये की आर्थिक मदद भी दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details