बक्सरः जिले में अब तक कुल 25 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. जिसमें से एक मरीज इलाज के बाद ठीक भी हो चुका है. उसे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया है, लेकिन 14 दिनों तक क्वारंटीन ही रहना होगा.
बक्सर में कोरोनाः भेजे गए थे 762 सैंपल, 595 रिपोर्टों में 25 पॉजिटिव, 167 का इंतजार
जिले में कोरोना के पाए गए सभी मरीज डुमराव अनुमंडल अंतर्गत नया भोजपुर गांव के हैं. प्रशासन संक्रमण की कड़ी को तोड़ने में जुटा है.
एक ही गांव के सारे संक्रमित
जिला में पॉजिटिव पाए गए सभी मरीज डुमराव अनुमंडल अंतर्गत नया भोजपुर गांव के रहने वाले हैं. प्रशासन संक्रमण की कड़ी को तोड़ने में लगा है. इसके मद्देनजर इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया गया है.
167 रिपोर्टों का इंतजार
जिला में कोरोना की स्थिति की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी अमन समीर ने कहा कि अब तक कुल 762 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. जिसमें से 595 रिपोर्ट जिला प्रशासन को प्राप्त हो चुकी है, जबकि 167 रिपोर्टों का आना अभी बाकी है. प्राप्त रिपोर्टों में से 570 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव जबकि 25 रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. उन्होंने बताया कि इलाज के बाद एक मरीज ठीक भी हुए हैं.