बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर: एक्शन में आए DM, कृषि विभाग के अधिकारियों को भेजा किसानों के बीच - agriculture department

बक्सर के सिमरी प्रखंड के किसानों के बीच पहुंचे कृषि विभाग के अधिकारी, फॉल आर्मीवार्म और टिड्डियों से फसलों को बचाने के लिए मॉक ड्रिल कर किसानों को जागरूक किया .

बक्सर
बक्सर

By

Published : Jun 19, 2020, 10:40 PM IST

बक्सर:आषाढ़ महीना किसानों के लिए खास माना जाता है, इसी महीने में किसान खेतो में धान, मक्का ,अरहर, मूंग, बजड़ा, उड़द समेत खरीफ की सभी फसलों का बुवाई खेतो में कर सुकून महसूस करते हैं. लेकिन इस साल यह महीना किसानों के लिए मुशीबत का पहाड़ बन गया है.

कृषि विभाग के अधिकारीयों ने किसानों को किया जागरूक

परेशानियों से गुजर रहे है किसान
खरीफ फसल की बुवाई करने के बाद टिड्डी और अमेरिकन कीट फॉल आर्मीवार्म ने किसानों की फसल को बर्बाद कर दिया है, जिससे किसान काफी मायूस है, अधिकांस किसान रोहिणी नक्षत्र में धान की बिचड़ा को डालकर रोपनी करने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन टिड्डियों ने बिचड़ा को जड़ से काटकर बर्बाद कर दिया. वहीं, गंगा दियारा के इलाका में सैकड़ों एकड़ में लगे मक्का फसल फॉल आर्मीवार्म किट के भेंट चढ़ गया.

कृषि विभाग के अधिकारी

डीएम के फटकार के बाद विभाग के अधिकारियों की टूटी नींद
जिले के किसनों की परेशानियों को देख जिलाधिकारी अमन समीर ने समाहरणालय सभागार में कृषि टास्क फोर्स की बैठक बुलाकर विभागीय अधिकारियों को खूब फटकार लगाया. जिसके बाद आनन-फानन में कृषि विभाग के अधिकारी सिमरी प्रखंड में किसानों के बीच जाकर कृषि समन्वयक और किसानों को रसायनिक दावा के छिड़काव करने का विधि बताने के साथ ही मॉक ड्रिल कर किसानों को जागरूक किया.

कृषि विभाग के अधिकारी पहुंचे किसानों के बीच

टीम का गठन
जिलाधिकारी अमन समीर ने कहा कि 142 पंचायतो में किसानों के बीच जाकर उनके फसलों का निरीक्षण कर उपचार करने के साथ ही जैविक खाद के महत्व को समझाने के लिए टीम का गठन कर दिया गया है. इस टीम का नेतृत्व जिला कृषि पदाधिकारी कृष्ण नंदन चक्रवर्ती करेंगे. उन्होंने कहा कि किसानों से मिले फीड बैक और फसलों की स्थिति से अवगत कराएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details