बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर में लॉकडाउन के नियमों को तोड़नेवालों पर होगी सख्त करवाई : डीएम - buxar dm order

जिले में लॉकडाउन को लेकर जिलाधिकारी अमन समीर ने सख्त निर्देश जारी किये हैं. साथ ही लॉकडाउन के नियमों को तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई के आदेश दिये हैं. फिलहाल 15 मई तक मॉर्निंग वॉक पर भी रोक लगा दी गई है.

बक्सर डीएम
बक्सर डीएम

By

Published : May 5, 2021, 10:42 PM IST

बक्सर: जिले में कोरोना संक्रमण उफान पर है. संक्रमण के इस प्रभाव को रोकने के लिए राज्य सरकार पूरे प्रदेश में लगाए गए लॉकडाउन के नियमों का पालन कराने के लिए बुधवार को जिला प्रशासन के अधिकारी सड़कों पर सख्त दिखाई दिये. लॉकडाउन के पहले दिन शहर से लेकर गांव तक की सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा.

ये भी पढ़ें:बक्सर: संक्रमित होने के बाद भी लोगों की सेवा में जुटे रहे बक्सर के युवा आकाश सिंह उर्फ रामजी सिंह

मॉर्निंग वॉक पर प्रतिबंध
डीएम अमन समीर ने लोगों से बेवजह घर से बाहर नहीं निकलने का अपील करते हुए कहा की सड़क पर मॉर्निंग वॉक करना भी प्रतिबंधित है. जो लोग भी लॉकडाउन के नियम को तोड़ेंगे उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. अमन समीर ने बताया कि खाद्य सामग्री की सभी दुकानें सुबह 7 बजे से लेकर 11 बजे तक ही खुली रहेगी. जिले से बाहर या जिले के अंदर कहीं भी जाने के लिए , ई-पास लेना अनिवार्य है. उत्तर प्रदेश से खाद्य सामग्री वाली गाड़ी लेकर आने वाले व्यक्ति सुबह 7 बजे से लेकर 11 बजे तक ही बिहार के सीमा में प्रवेश कर पाएंगे.

देखें वीडियो

इसे भी पढ़ें:बक्सर: अश्वनी चौबे ने कोविड केयर सेंटर की ली जानकारी, अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश

एक्टिव मरीजों की संख्या 1346
बता दें कि जिले में 1 मार्च से लेकर अब तक 89994 लोगों का कोरोना जांच की गई है. जिसमें 3358 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जबकि 83331 लोगों का रिपोर्ट निगेटिव है. कोरोना संक्रमण के कारण 63 लोगों की जानें चली गई हैं. 1949 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. जिला प्रशासन को अब भी 3305 रिपोर्ट आने का इंतजार है. जिले में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 1346 है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details