बक्सर:बिहार विधानसभा चुनाव 2020 का रणभेरी बज चुकी है. प्रथम चरण का मतदान आगामी 28 नवंबर को होना है. इसके लिए तैयारी अंतिम चरण में है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अमन समीर जिले में लगातार वोट प्रतिशत को बढ़ाने के लिए लगातार हर स्तर से प्रयास कर रहे हैं.
डीएम ने किया वीडियो लांच
डीएम अमन समीर ने बताया कि ईवीएम, पोलिंग पर्सन और हर स्तर पर कार्य किया जा रहा है. वहीं, लोकतंत्र के पर्व में मतदाता अधिक से अधिक मतदाता भाग लें. इसके लिए भी जिला प्रशासन लगातार कोशिश कर रही है. इसी क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने आकर्षक वीडियो भी लॉन्च किया है. जिसे काफी पसंद किया जा रहा है.