बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मंडराने लगा है बाढ़ का खतरा, DM बोले- पूरी है तैयारी, लोगों को घबराने की जरूरत नहीं - बक्सर कोइलवर तटबंध

बाढ़ से प्रभावित होने वाले क्षेत्रों को चिन्हित कर जिला प्रशासन और बाढ़ नियंत्रण विभाग रोडमैप तैयार कर रहा है. जिससे किसी प्रकार की क्षति को रोका जा सके.

buxar
buxar

By

Published : Aug 26, 2020, 7:43 PM IST

बक्सरः बिहार में इन दिनों बाढ़ का कहर देखने को मिल रहा है. राज्य के 14 जिले पहले से बाढ़ की चपेट में हैं. गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर से जिले में भी बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. गंगा का जलस्तर 2 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा है. इसे देखते हुए जिला प्रशासन व बाढ़ नियंत्रण विभाग के अधिकारी पूरी तरह से अलर्ट हैं.

गंगा के जलस्तर में वृद्धि दर्ज
नदी के बढ़ रहे जलस्तर की जानकारी देते हुए केंद्रीय जल आयोग के जूनियर इंजीनियर कन्हैया कुमार ने बताया कि सुबह 4 बजे से लेकर शाम के 3 बजे तक 2 सेंटीमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गंगा के जलस्तर में वृद्धि दर्ज की गई है. अभी 1 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है. जिससे जिला प्रशासन के अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है.

देखें रिपोर्ट

'किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं हम'
गंगा के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए जिलाधिकारी अमन समीर ने गंगा दियारा इलाके के 25 पंचायतों में युद्ध स्तर पर कोरोना जांच करने का सख्त निर्देश जारी किया है. अमन समीर ने बताया कि सिविल सर्जन जितेंद्र नाथ को कोरोना जांच करने के लिए निर्देश दिया गया है. जिससे गांव में बाढ़ का पानी प्रवेश करने पर निर्भीक होकर लोगों की मदद की जा सके. उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए हम पूरी तरह से तैयार हैं.

नाव

'लोगों को घबराने की जरूरत नहीं'
डीएम अमन समीर ने बताया कि गंगा दियारा इलाके के सभी थानों को अलर्ट कर दिया गया है. बक्सर कोइलवर तटबंध पर पेट्रोलिंग भी बढ़ा दी गई है ताकि पल-पल की सूचना मिल सके. उन्होंने कहा कि गंगा का जलस्तर अभी भी खतरे के निशान से 3 मीटर नीचे है. डीएम ने कहा कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है.

बाढ़ से प्रभावित होने वाले प्रखंड
गौरतलब है कि बक्सर के 5 प्रखंड चौसा, बक्सर, सिमरी, चक्की और ब्रह्मपुर के 25 पंचायत सबसे पहले बाढ़ से प्रभावित होते हैं. जिसको देखते हुए जिला प्रशासन व बाढ़ नियंत्रण विभाग ने पूरा रोडमैप तैयार कर लिया है ताकि जान माल की क्षति से लोगों को बचाया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details