बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पुल में घटिया बालू के इस्तेमाल पर डीएम ने लगायी ठेकेदार को फटकार - Instructions to test sand

सिकरौल लख पर बन रहे पुल में निम्न स्तर के मैटेरियल का इस्तेमाल किया जा रहा है. इसकी शिकायत मिलने के बाद निरीक्षण करने जिलाधिकारी अमन समीर पहुंचे. उन्होंने जिला खनन पदाधिकारी को सख्त करवाई करने का निर्देश दिया. पुल के निर्माण में निम्न स्तर के बालू का इस्तेमाल होते देख वे गुस्से में आ गए थे. उन्होंने कहा, बालू की जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई करें.

डीएम जांच करने पहुंचे
डीएम जांच करने पहुंचे

By

Published : Jan 24, 2021, 7:57 PM IST

बक्सर: नावानगर प्रखंड अंतर्गत सिकरौल लख पर बन रहे पुल में ठेकेदार द्वारा निम्न स्तर के मैटेरियल का इस्तेमाल किया जा रहा था. इसकी जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी अमन समीर मौके पर पहुंचे. निर्माण कार्य मे निम्न स्तर के बालू का इस्तेमाल किये जाने पर ठेकेदार को जमकर फटकार लगायी. उन्होंने जिला खनन पदाधिकारी को बालू की जांच कर सख्त करवाई करने का आदेश दिया है.

स्थानीय लोगों ने की थी शिकायत
दरअसल, सिकरौल लख पर बन रहे पुल में ठेकेदार द्वारा निम्न स्तर के मैटेरियल का इस्तेमाल करने की शिकायत स्थानीय लोगों ने की थी. जिस पर संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने निर्माण कार्य का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि निर्माण कार्य में जो बालू का इस्तेमाल हो रहा है. वह निम्न स्तर का है. जिसके बाद उन्होंने उपस्थित जिला खनन पदाधिकारी को बालू की जांच कर दोषियों पर सख्त करवाई करने का आदेश जारी किया है.

ये भी पढ़ें- PM मोदी दरभंगा की साइकिल गर्ल ज्योति से 25 जनवरी को वीडियो कांफ्रेंसिंग से करेंगे बात

कुछ दिन पहले ही टूटा है एक पुल
गौरतलब है कि 20 दिन पहले ही नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड में बसाव मठिया के पास पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से ठेकेदार द्वारा जो पुल बनाया गया था. वह पुल एक महीने में ही टूट गया. जिसे इटीवी भारत के द्वारा प्रमुखता से दिखाए जाने के बाद पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों ने ठेकेदार से मिलकर रातों रात रास्ते को ब्लॉक कर किसी तरह से उस पुल की मरम्मत करवायी. जिसके बाद जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर इस पूरे मामले की जांच करवाने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details