बक्सर: नावानगर प्रखंड अंतर्गत सिकरौल लख पर बन रहे पुल में ठेकेदार द्वारा निम्न स्तर के मैटेरियल का इस्तेमाल किया जा रहा था. इसकी जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी अमन समीर मौके पर पहुंचे. निर्माण कार्य मे निम्न स्तर के बालू का इस्तेमाल किये जाने पर ठेकेदार को जमकर फटकार लगायी. उन्होंने जिला खनन पदाधिकारी को बालू की जांच कर सख्त करवाई करने का आदेश दिया है.
स्थानीय लोगों ने की थी शिकायत
दरअसल, सिकरौल लख पर बन रहे पुल में ठेकेदार द्वारा निम्न स्तर के मैटेरियल का इस्तेमाल करने की शिकायत स्थानीय लोगों ने की थी. जिस पर संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने निर्माण कार्य का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि निर्माण कार्य में जो बालू का इस्तेमाल हो रहा है. वह निम्न स्तर का है. जिसके बाद उन्होंने उपस्थित जिला खनन पदाधिकारी को बालू की जांच कर दोषियों पर सख्त करवाई करने का आदेश जारी किया है.