बक्सर:जिला पदाधिकारी अमन समीर ने मंगलवार को ब्रह्मपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का जायजा लिया. इस दौरान ओपीडी, दवा वितरण कक्ष, इमरजेंसी कक्ष, वैक्सीनेशन सेंटर, रजिस्ट्रेशन काउंटर एवं आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया. उन्होंने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
यह भी पढ़ें:लॉकडाउन के बाद सरकार का एक और बड़ा फैसला, सभी कार्ड धारकों को मुफ्त राशन
कोरोना संक्रमितों की करें पहचान
डीएम अमन समीर ने कहा कि पंचायत स्तर पर कोरोना संक्रमित लोगों की पहचान के लिए हर हाल में व्यवस्था होनी चाहिए. इसके लिए आशा कार्यकर्ता, एएनएम एवं आंगनबाड़ी सेविकाओं का सहयोग लिया जा सकता है.