बक्सरःबुनियाद केन्द्र बक्सर में बुधवार को जिला पदाधिकारी अमन समीर ने मुख्यमंत्री उज्जवल दृष्टि अभियान का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर किया. जिला पदाधिकारी ने मुख्यमंत्री उज्जवल दृष्टि अभियान के जिले में शुभारम्भ होने पर जिलेवासियों को बधाई दी.
DM ने मुख्यमंत्री उज्ज्वल दृष्टि अभियान का किया उद्घाटन, व्यापक प्रचार प्रसार के दिए निर्देश - bihar news
बक्सर में जिला पदाधिकारी अमन समीर ने मुख्यमंत्री उज्जवल दृष्टि अभियान का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस दौरान उन्होंने जिले वासियों को बधाई दी.
मुख्यमंत्री उज्जवल दृष्टि अभियान का उद्घाटन
डीएम ने सभा में उपस्थित वृद्वजनों को संबोधित करते हुए बताया कि यह अभियान बिहार निवासी वैसे वृद्वजनों के लिए है. जिनकी आयु 50 वर्ष से अधिक हो गई है. इस अभियान में बुनियाद केन्द्र एवं बुनियाद की संजीवनी सेवा के माध्यम से नेत्र जांच कराकर 50 वर्ष से अधिक के वृद्वजनों को निःशुल्क चश्मा उपलब्ध कराया जा रहा है. वहीं उप विकास आयुक्त की ओर से इस अभियान में अधिक से अधिक लोग लाभ प्राप्त करें. इसके लिए आह्वान किया गया.
प्रचार प्रसार के दिए गए निर्देश
जिला पदाधिकारी एवं उप विकास आयुक्त की ओर से इस अवसर पर 29 वृद्वजनों को निःशुल्क चश्मा वितरित किया गया. साथ ही जिला पदाधिकारी महोदय की ओर से बुनियाद की सुविधाओं के बारे में अधिक से अधिक जन जागरूकता हो इसके लिए प्रचार-प्रसार कराने का निर्देश सहायक निदेशक जिला सामाजिक सुरक्षा एवं जिला सूचना एवं जन सम्पर्क पदाधिकारी को दिया.