बक्सर:प्रदेश में बेकाबू हो चुके कोरोना संक्रमण के बीच संक्रमितों के इलाज के लिए प्लाज्मा थेरेपी को विशेष रूप से अपनाया जा रहा है. ऐसे में प्लाज्मा डोनर्स की आवश्यकता बढ़ती जा रही है. इसी क्रम में बक्सर जिले के दो प्लाज्मा दानवीर के रूप में मो. अरमान पिता-मो. उस्मान एवं हाजी एकबाल कुरैशी पिता-मो. जलील कुरैशी सामने आए हैं. इन दोनों दानविरों को जिला पदाधिकारी बक्सर श्री अमन समीर के द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया.
प्लाज्मा डोनेट करने के लिए भेजा जा रहा है पटना
समाहरणालय सभागार में आहूत सम्मान कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी अपने सम्बोधन में कहा कि आयुक्त पटना प्रमण्डल श्री संजय कुमार अग्रवाल द्वारा दिए गए दिशा-निर्देश में कोविड-19 से गंभीर रूप से संक्रमित व्यक्तियों के इलाज में कोविड-19 संक्रमण से मुक्त हुए व्यक्तियों के द्वारा डोनेट किए गए. प्लाज्मा के सफलतापूर्वक प्रयोग से एम्स पटना में किया जा रहा है. पटना प्रमण्डल के सभी जिलों को रोस्टर के हिसाब से संक्रमण से मुक्त हुए मरीजों को प्लाज्मा डोनेट करने हेतु एम्स पटना भेजा जाना है.
प्लाज्मा दानवीरों को डीएम ने किया सम्मानित. सम्मान में दिया गया पांच सौ रूपया और नगद एवं ब्लड डोनर कार्ड
इसी क्रम में दूसरे दिन बक्सर जिला से मो. अरमान एवं हाजी एकबाल कुरैशी को एम्स पटना भेजे गए. वहां मो. अरमान एवं हाजी एकबाल कुरैशी के द्वारा सफलतापूर्वक पलाज्मा डोनेट किया गया. पटना में उन्हें सम्मान पत्र, (थैंक्स लेटर) के अलावा पांच सौ रुपये नगद एवं ब्लड डोनर कार्ड सरकार की ओर से दिया गया. आने-जाने, खाने-पीने एवं रहने की सारी व्यवस्था जिला प्रशासन बक्सर के द्वारा की गई थी.
प्लाज्मा दानवीरों को किया समान्नित
सम्मान समारोह में बोलते हुए मो. अरमान एवं हाजी एकबाल कुरैशी ने अपने उद्बोधन में कहा कि वह जिला प्रशासन के द्वारा दिए गए सम्मान से वह काफी प्रसन्न हैं. उन्हें प्लाज्मा डोनेट करने में किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं हुई. इससे गंभीर रूप से संक्रमित व्यक्ति की जान बचाने का गर्व महशूस होता है और शारीरिक रूप से कोई कष्ट भी नहीं होता है. अंत में जिला पदाधिकारी महोदय ने कहा कि 26 जुलाई को पुनः इसी तरह से नए कोरोना दानवीर को सम्मानित किया जाता रहेगा. कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त बक्सर, सिविल सर्जन बक्सर, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी एवं विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय प्रशाखा उपस्थित थे.