बक्सर: कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए जिलाधिकारी ने समाहरणालय सभागार में बैठक की. जिला पदाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम और वैक्सीनेशनको लेकर चर्चा की गई. बैठक में पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त योगेश कुमार सागर के अलावा कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए गठित विभिन्न कोषांगों के नोडल पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी समेत स्वास्थ्य विभाग चिकित्सक और पदाधिकारी उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें:कोरोना को खत्म करने के लिए बिहार में होगा महायज्ञ, अयोध्या-वृंदावन के साधु-संत करेंगे मंत्रोच्चार
दूसरे प्रदेश से आने वालों की रखें पूरी जानकारी
जिला पदाधिकारी ने कांटैक्ट ट्रेसिंग कोषांग के नोडल पदाधिकारी को अन्य राज्यों से आने वाले यात्रियों के कोविड-19 संक्रमण जांच के क्रम में सभी आवश्यक जानकारियों को एकत्रित करने का निर्देश दिया. साथ ही अन्य राज्यों से आने वाली सभी ट्रेनों के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करने का भी निर्देश जारी किया.
संक्रमित मरीजों को इच्छा अनुसार आइसोलेट करने का निर्देश
जांच में संक्रमित पाए गए व्यक्ति को उसकी इच्छा से घर या आइसोलेशन सेंटर में एंबुलेंस से ही पहुंचाने की सलाह दी गई. संक्रमित व्यक्ति के घर पर पूर्व की भांति पोस्टर चिपकाकर माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाने, दवा और चिकित्सकीय सहायता घर तक पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.
ये भी पढ़ें:मसौढ़ी में मिले कोरोना के 2 नए मरीज, RTPCR टेस्ट और टीकाकरण युद्ध स्तर पर जारी