बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर: डीएम ने की अधिकारियों के साथ बैठक, अतिक्रमण पर कार्रवाई के आदेश - बक्सर के डीएम ने की बैठक

बक्सर में डीएम ने अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें उन्होंने कहा कि अतिक्रमण कारियों पर कार्रवाई के दौरान किसी अधिकारी ने लापरवाही की तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

बक्सर डीएम ने की बैठक
बक्सर डीएम ने की बैठक

By

Published : Apr 1, 2021, 6:29 PM IST

बक्सर :जिला पदाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में पर्यटन एवं सौंदर्यीकरण को लेकर बैठक हुई. जिसमें जिला पदाधिकारी ने शहरी क्षेत्र में अतिक्रमणकारियों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश देते हुए कहा कि जो भी अधिकारी लापरवाही बरतेंगे उनपर कार्रवाई की जाएगी.

पशु मेला की जमीन पर बन गया भवन
दरअसल, बक्सर और डुमराव अनुमंडल में कई जगहों पर अतिक्रमण कर मकान बना दिया गया है. हैरानी की बात यह है कि बक्सर जिला मुख्यालय में सिंडिकेट गोलम्बर के पास देश का दूसरा सबसे बड़ा पशु मेला लगता था. लेकिन भू माफियाओं ने सरकारी कर्मियों की मिलीभगत से वहां पर भवन बना दिया है. और कोई अधिकारी कुछ नहीं बोल रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि जीन लोगों ने जमीन पर कब्जा किया है उसकी राजनीति में अच्छी पकड़ है.

लापरवाह अधिकारियों पर होगी कार्रवाई
अब जिलाधिकारी ने बैठक कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं. साथ ही लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई की बात कही है. जिससे थोड़ी बहुत उम्मीद जगी है. बक्सर-इटाढ़ी पथ से मठिया मोड़ तक , सोन-केनाल पथ के दोनों तरफ, बुनियादी केन्द्र बक्सर से आईटीआई मोड तक की सड़कों के चौड़ीकरण का प्रस्ताव विभाग को भेजा गया है.

ये भी पढ़ें- अश्विनी चौबे का तेजस्वी पर तंज, बोले- पहले पिता को जेल से निकालें, तब लें 'भीष्म प्रतिज्ञा'

साथ ही बक्सर स्टेशन से रामरेखा घाट तक नवनिर्मित सड़क के किनारे सौदर्यीकरण के लिए योजना बनाने का निर्देश सिटी मैनेजर को दिया गया. इसमें वेंडरों के लिए जगह, पार्किंग के लिए जगह एवं खुली जगह के साथ-साथ फूल-पौधे लगाने की योजना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details