बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सरः DM ने पशु पालन विभाग को दिए निर्देश, आवारा पशुओं को उपलब्ध कराएं चारा - Stray animals in buxar

लॉकडाउन की वजह से आवारा पशुओं का पेट नहीं भर पा रहा था. डीएम के आदेश के बाद पशु पालन विभाग पशुओं को चारा उपलब्ध करा रहा है.

बक्सर
बक्सर

By

Published : May 1, 2020, 8:10 AM IST

बक्सरः कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पूरा देश लॉकडाउन है. इस दौरान इंसान से लेकर आवार पशुओं तक की परेशानी बढ़ गई है. लोगों के घरों में बंद होने और दुकाने नहीं खुलने की वजह से आवारा पशुओं को खाना नहीं मिल रहा है.

पशुपालन विभाग उपलब्ध करा रहा चारा
जिलाधिकारी अमन समीर ने कहा कि लगातार शिकायत मिल रही थी कि लॉकलाउन की वजह से पशुओं के पेट नहीं भर पा रहे हैं. जिसके बाद पशुपालन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वह घूम-घूम कर आवारा पशुओं को चारा उपलब्ध कराएं. उन्होंने कहा कि पशुपालन विभाग का वैन लगातार नगर परिषद क्षेत्र में घूम रहा है.

पशुपालन विभाग की ओर से आवारा पशुओं को दिया जा रहा चारा

एसपी ने की सराहना
सड़क पर आवारा पशुओं को चारा खिलाने पहुंचे डॉ. मनोज भारती ने कहा कि पशुपालन विभाग भूख से तड़प रहे आवारा पशुओं को चारा उपलब्ध करा रहा है. जब तक लॉकडाउन रहेगा विभाग इसी तरह पशुओं का पेट भरता रहेगा. वहीं, जिले में जगह-जगह पुलिसकर्मी भी पशुओं को खाना खिलाते नजर आए. एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने इस काम के लिए पुलिस की सराहना की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details