बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर में जमाखोरों की खैर नहीं, DM ने चार टीमों का किया गठन - black marketing

बक्सर में जमाखोरों की खैर नहीं है, इनके खिलाफ प्रशासन ने चार टीमों का गठन किया है. पुलिस के साथ दंडाधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति की गई है.

1
dm buxar

By

Published : Mar 26, 2020, 8:51 PM IST

बक्सर: एक तरफ कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण ने पूरे विश्व में हाहाकार मचा कर रख दिया है. वहीं, दूसरी तरफ गरीबों की जेब ढीली करने के लिए दुकानदार कालाबाजारी और जमाखोरी से पीछे नहीं हट रहे हैं. ऐसे में प्रशासन ने कालाबाजारी और जमाखोरी के खिलाफ शिकंजा कसा है.

बंद पड़ी दुकानें

जिलाधिकारी अमन समीर ने मुनाफाखोरी के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है. इसके लिए डीएम ने चार टीमों का गठन भी किया है. जिलाधिकारी ने कहा कि यह टीमें सादे वेश में दुकानों पर जाकर सामानों के मूल्य की जानकारी लेंगी. उन्होंने कहा कि थोक दुकानदारों से होम डिलीवरी की भी व्यवस्था कराई जा रही है. जिलाधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य सेवा के लिए जिले के लोगों को 104 नंबर पर फोन करने की सेवा प्रदान की गई है.

खाली पड़ी सड़क

स्वास्थ्य सेवा के लिए ये नंबर डायल करें
104 के अलावा स्वास्थ्य सेवाओं के लिए 06183229701/ 702/ 703 /704 नंबर भी जारी किये गये हैं. डीएम ने कहा कि सुचारू रूप से व्यवस्था बनाए रखने के लिए दंड अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कई महत्वपूर्ण स्थानों पर पुलिस बल के साथ की गई है. इसके अलावा आवश्यक सामानों के लाने और ले जाने के लिए अनुमंडल कार्यालय से पास निर्गत करने की व्यवस्था की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details