बक्सर:जिले में किसानों के परिभ्रमण कार्यक्रम के तहत कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण को तीन दिवसीय परिभ्रमण पर जिलाध्यक्ष अमन समीर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह कार्यक्रम 1 फरवरी से लेकर तीन फरवरी तक चलेगा. कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण में जिले के विभिन्न प्रखंडों से कुल 52 कृषको के दल शामिल हुए.
नई तकनीक की जानकारी प्राप्त करेंगे किसान
कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण को को केंद्रीय औषधीय एवं सगंध पौधा संस्थान (सीमैप) लखनऊ रवाना किया गया. इस परिभ्रमण का मुख्य उद्देश्य जिले में औषधीय एवं सुगंधित पौधों के खेती को बढ़ावा देना है. कार्यक्रम के तहत कृषको के दल संस्थान में जाकर वैज्ञानिक तरीके से औषधीय और सुगंधित पौधों की खेती की जानकारी प्राप्त करेंगे. साथ ही मूल्य संवर्धन के लिए किसान नई तकनीक की जानकारी प्राप्त करेंगे.