बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर: डीएम ने लिया लॉकडाउन में प्रशासन के कार्यों का फीडबैक, सभी ने की कार्यों की तारीफ - डीएम

डीएम ने लॉकडाउन में जिला प्रशासन द्वारा किए गए कामों के फीडबैक के लिए समाहरणालय सभागार में सर्वदलीय बैठक की.

buxar
buxar

By

Published : May 8, 2020, 4:56 PM IST

बक्सर: लॉकडाउन के कारण दूसरे प्रदेशों में फंसे श्रमिकों और छात्रों के घर लौटने का सिलसिला शुरु हो गया है. बाहर से आने वाले लोगों के लिए जिला प्रशासन ने 11 प्रखंडों में कुल 71 क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए हैं. इसको लेकर जिलाधिकारी अमन समीर ने लॉकडाउन में जिला प्रशासन द्वारा किए गए कामों के फीडबैक के लिए समाहरणालय सभागार में सर्वदलीय बैठक की.

बैठक के बाद जिला प्रशासन द्वारा इस वैश्विक आपदा में किए गए कामों पर सभी पार्टी नेताओ ने संतोष जताया. उन्होंने इसके लिए जिला प्रशासन के प्रति आभार प्रकट किया. बैठक के बाद जदयू विधायक ददन पहलवान ने बताया कि, भारी संख्या में बिहार के श्रमिक एवं छात्रों की घर वापसी होने लगी है. सभी को 21 दिनों तक क्वॉरेन्टाइन सेंटर में रखने के लिए जिला प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्था सराहनीय है.

जदयू विधायक ददन पहलवान ने दी जानकारी

जिला प्रशासन का काम सराहनीय
जदयू विधायक ने बताया कि प्रशासन कि तरफ से की गई व्यवस्थाओं से हमें अवगत कराया गया एवं सुझाव भी मांगा गया है. उन्होंने बताया कि वैश्विक आपदा की घड़ी में जिला प्रशासन ने जो काम किया है, वह सराहनीय है. सभी क्वॉरेंटाइन सेंटरों पर सुबह का नाश्ता से लेकर रात्रि के भोजन तक की बेहतर व्यवस्था की गयी है. केन्द्र सरकार द्वारा दी गई गाइडलाइन के अनुसार सभी काम किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details