बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Buxar News : DM अंशुल अग्रवाल ने गोबर धन योजना के लिए किया भूमि-पूजन, अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का उद्घाटन - बक्सर DM अंशुल अग्रवाल

बिहार के बक्सर में लोहिया स्वच्छता मिशन के तहत जगदीशपुर पंचायत में अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का उद्घाटन किया गया है. डीएम अंशुल अग्रवाल ने भूमि पूजन करने के बाद गोबर धन योजना के लिए भी काम शुरू कर दिया है. इस समय कुलहड़िया गांव के कई लोग पूजन स्थल पर मौजूद रहे. पढ़ें पूरी खबर...

बक्सर DM अंशुल अग्रवाल
बक्सर DM अंशुल अग्रवाल

By

Published : May 20, 2023, 6:59 PM IST

बक्सर DM अंशुल अग्रवाल

बक्सर: बिहार के बक्सर में जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने लोहिया स्वच्छता मिशन(Lohiya Cleaniness Mission) के तहत जगदीशपुर पंचायत अंतर्गत कुलहड़िया ग्राम में अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का उद्घाटन किया है. इसके साथ ही जिलाधिकारी ने नारियल फोड़कर विधि विधान के साथ गोबर धन योजना के लिए भूमि पूजन किया है. इस अवसर पर मौजूद ग्रामीणों में काफी उत्साह दिखा. इतनी तपती धूप में भी ग्रामीणों ने अधिकारियों के साथ खड़े रहे. बताया जाता है कि इस अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई की कुल लागत राशि 749769 रुपये है.

ये भी पढ़ें-Buxar DM के एक्शन से हड़कंप, सीओ का वेतन बन्द तो किसी को किया शोकॉज

जिलाधिकारी ने कहा- हर गांव बनेगा स्मार्ट: डीएम अंशुल अग्रवाल ने कहा कि अब बिहार का हर गांव स्मार्ट बनेगा. लोहिया स्वच्छता मिशन के तहत बनाए जा रहे अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का जिलाधिकारी ने उद्घाटन किया. लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत गांव से निकलने वाले कचरे को अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई के माध्यम से कचरे को अलग अलग चैंबर में रख कर निस्तारण किया जाएगा. प्रत्येक वार्ड से स्वच्छता कर्मियों द्वारा पैडल रिक्शा से कचरे का उठाव होगा. इसके बाद पृथक्करण का कार्य किया जाएगा.

"अब बिहार का हर गांव स्मार्ट बनेगा. लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत गांव से निकलने वाले कचरे को अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई के माध्यम से कचरे को अलग अलग चैंबर में रख कर निस्तारण किया जाएगा. प्रत्येक वार्ड से स्वच्छता कर्मियों द्वारा पैडल रिक्शा से कचरे का उठाव होगा. इसके बाद पृथककरण का कार्य किया जाएगा".- अंशुल अग्रवाल, डीएम बक्सर

गोबर धन योजना पशुपालक के लिए बनेगा वरदान:जगदीशपुर पंचायत में गोबर धन योजना का भूमि पूजन का कार्य हुआ. इसमें गोबर से बायोगैस का प्लांट तैयार किया जाएगा. जिससे 20-25 परिवारों को घर-घर गैस की उपलब्धता सुनिश्चित होगी. इसमें जैविक खाद भी तैयार किया जाएगा. भविष्य में यह योजना सतत रूप से चलता रहे. इसके लिए ग्रामीणों से भी बातचीत कर सहयोग मांगा जा रहा है. यह योजना ग्रामीण इलाके के पशुपालक किसानों के लिए पूरी तरह से वरदान साबित होगा. जिनके पशु के गोबर भी अब धन के रूप में उन्हें लाभान्वित करेगा.

बक्सर-कोइलवर तटबंध का हुआ निरीक्षण:जिला पदाधिकारी ने ब्रह्मपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बक्सर-कोईलवर तटबंध का निरीक्षण किया है. इस तटबंध के सुदृढ़ीकरण और कटाव निरोधी कार्य हेतु कार्यपालक अभियंता बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल बक्सर को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए. इस निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से उनकी समस्याओं के बारे में सुना एवं कार्यपालक अभियंता बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल बक्सर, कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी ब्रह्मपुर को ग्राम पंचायत मुखिया से समन्वय स्थापित कर चरणबद्ध तरीके से समाधान करने हेतु प्रस्ताव तैयार कर प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details