बक्सर: कोरोना का कहर पूरी दुनिया में जारी है. इससे बचने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. बक्सर जिला प्रशासन कोरोना को लेकर गंभीर है. डीएम अमन समीर और एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने संयुक्त रूप से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से तमाम अधिकारियों से मौजूदा हालात पर चर्चा की.
बक्सर: DM और SP ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर अधिकारियों को दिए कई निर्देश - एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने
बक्सर जिला प्रशासन कोरोना को लेकर बेहद गंभीर है. डीएम और एसपी ने संयुक्त रूप से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर अधिकारियों को कई निर्देश दिए.
डीएम अमन समीर और एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी क्वारंटीन सेंटरों में सभी मूलभूत सुविधा और चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को कई निर्देश दिए. इस दौरान डीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि सभी क्वारंटीन सेंटरों में आने वाले अप्रवासी कामगारों मजदूरों को रजिस्ट्रेशन के साथ डिग्निटी कीट और मास्क उपलब्ध कराई जाए. उनके लिए सुबह का नाश्ता, दिन का भोजन और रात के भोजन के साथ दूध की व्यवस्था होनी चाहिए. पीने के लिए शुद्ध पानी की सुविधा होनी चाहिए.
डीएम ने दिए कई निर्देश
डीएम ने क्वारंटाइन सेंटरों में शौचालय और स्नानागार की सफाई नियमित तौर पर करवाने का भी निर्देश दिया. सेंटरों में साफ-सफाई की विशेष सुविधा उपलब्ध करवाने की भी बात कही. क्वारंटीन सेंटरों में रहने वाले लोगों की स्वास्थ्य जांच प्रतिदिन करवाने का निर्देश दिया. बता दें कि बक्सर में अभी कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 56 है, जिनमें से 19 स्वस्थ हो चुके हैं.