बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर: DM और SP ने बॉर्डर इलाके का किया औचक निरीक्षण - buxar police

बक्सर जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारी कोरोना वायरस संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए काफी तत्पर दिखाई दे रहे हैं. शहरी और ग्रामीण इलाकों में लगातार जिला पदाधिकारी और पुलिस कप्तान खुद गश्ती कर हालात का जायजा ले रहे हैं.

बक्सर
बक्सर

By

Published : Apr 13, 2020, 8:19 AM IST

बक्सर: कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर डीएम अमन समीर और पुलिस कप्तान उपेंद्र नाथ वर्मा काफी सख्त दिखाई दे रहे हैं. शहर के सड़कों पर गश्त करने के अलावा बॉर्डर इलाके का औचक निरीक्षण किया, जिससे लॉकडाउन का शत प्रतिशत पालन हो सके.

डीएम अमन समीर ने कहा कि उत्तर प्रदेश से सटे बक्सर जिले के पांच प्रखंड के 16 पंचायत के सीमावर्ती इलाकों को सील कर दिया गया है. बॉर्डर पर सुरक्षाकर्मियों की संख्या भी बढ़ाई गई है. जिला में अब तक एक भी कोरोना वायरस संक्रमण से ग्रसित मरीज नहीं मिला है. 16 की जांच रिपोर्ट आना बाकी रह गया है. सभी लोगों से अपील है कि बेवजह घरों से बाहर न निकलें.

एक्शन में प्रशासन
बता दें कि बक्सर जिला प्रशासन के अधिकारी कोरोना वायरस संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए काफी तत्पर दिखाई दे रहे हैं. शहरी और ग्रामीण इलाकों में लगातार जिला पदाधिकारी और पुलिस कप्तान खुद गश्ती कर हालात का जायजा ले रहे हैं. वहीं, निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को कई निर्देश भी दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details