बक्सरःकोरोना संक्रमित मरीजों के जीवन को बचाने और व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए डीएम अमन समीर और एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने सदर अस्पताल में बने कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों ने पीपीई किट पहनकर वहां भर्ती एक-एक मरीज से बातकर उनका हाल जाना. साथ ही उनकी ओर से बताई की परेशानियों का निपराटा मौके पर ही कर दिया. अधिकारियों ने वहां तैनात कर्मियों का भी हौसला बढ़ाया.
बक्सरः DM और SP पीपीई किट पहनकर पहुंचे कोविड सेंटर, मरीज और स्वास्थ्यकर्मियों का बढ़ाया हौसला - SP Upendra Nath Verma
डीएम और एसपी कोरोना से संक्रमित मरीज का हाल जानने सदर अस्पताल पहुंचे. इस दौरान मरीजों की समस्याओं का निपटारा किया गया. साथ ही स्वास्थ्य कर्मियों का भी हौसला बढ़ाया गया.
कोरोना संक्रमित मरीजों से मुलाकात करने के बाद डीएम ने बताया कि कुछ मरीजों को यह जानकारी नहीं थी कि कौन सा सामान कहां रखा गया है. जिसके कारण उनको परेशानी हो रही थी. संक्रमितों में से एक को हेड बनाया गया है. जो सभी को गाइड करेंगे कि कौन सा सामान कहां रखा हुआ है. उन्होंने बताया कि कोविड सेंटर में व्यवस्था ठीक चल रहा है. लेकिन इसे और बेहतर किया जा सकता है. इसके लिए कई निर्देश दिए गए हैं.
स्वास्थ्य कर्मियों का बढ़ाया हौसला
बता दें जिले में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. जिसके बाद सदर अस्पताल में 40 बेडों का एक आइसोलेशन सेंटर बनाया गया है. जिले में कई कोरोना योद्धा संक्रमित हो गए थे. जिसके बाद स्वास्थ्य कर्मियों का हौसला टूटने लगा था. ऐसे में अधिकारियों ने मरीजों को स्वास्थ्य कर्मियों के बीच पहुंचकर उनका हौसला बढ़ाया.