बक्सर: जिले के डुमरांव अनुमंडल अंतर्गत नया भोजपुर के रहने वाले लव कुमार को शनिवार को डीएम अमन समीर और उप विकास आयुक्त अरविंद कुमार ने प्लाज्मा दानवीर के सम्मान से सम्मानित किया. इस दौरान समाहरणालय सभागार में मौजूद जिला प्रशासन के अधिकारियों ने तालियां बजाकर उनका हौसला अफजाई किया.
दरअसल, लव कुमार ने राजधानी पटना में प्लाज्मा दान किया था. इसके बाद जिला प्रशासन की ओर से उन्हें सम्मानित किया गया.
क्या कहते हैं लव कुमार
प्लाज्मा डोनर लव कुमार ने कहा कि हमारी एक छोटी सी पहल किसी की जिन्दगी बचा सकती है. इसलिए समाज के सभी कोरोना संक्रमण को मात देने वाले कोरोना योद्धाओं से अपील है कि वह भी प्लाज्मा दान कर मानवता का परिचय दे. वहीं डीएम अमन समीर ने कहा कि एक अभियान के तहत प्रत्येक सप्ताह जिले से कोरोना को मात देने वाले 4 कोरोना योद्धाओं को प्लाज्मा डोनेट करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.
लव कुमार पर गर्व कर रहा पूरा बक्सर
डीएम अमन समीर ने कहा कि जो भी प्लाज्मा दानवीर होंगे. जिला प्रशासन की ओर से उनका हौसला अफजाई किया जाएगा और उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा. डीएम ने कहा कि लव कुमार पर आज पूरा जिला गर्व कर रहा है. जिन्होंने कोरोना को मत देने के बाद अपना प्लाज़्मा भी दान किया है.
संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंची 154
गौरतलब है कि जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण पर ब्रेक लगाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से सख्ती के साथ लॉकडाउन के नियमों का पालन कराया जा रहा है. बता दें कि शनिवार को भी जिले के अलग-अलग इलाकों से 28 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. इसके बाद जिले में कुल एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 154 हो गई है.