बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर: DM अमन समीर ने की बैठक, अधिकारियों को दिए क्वॉरेंटाइन सेंटर को लेकर ये दिशा-निर्देश - क्वॉरेंटाइन सेंटर

डीएम अमन समीर ने अपने अधिकारियों को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि क्वॉरेंटाइन सेंटर पर गंदगी नजर नहीं आनी चाहिए. लापरवाही बरतने वाले अधिकारी अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें.

DM Aman Sameer
DM Aman Sameer

By

Published : May 7, 2020, 5:32 PM IST

बक्सर: डीएम अमन समीर और एसपी ने संयुक्त रूप से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एक बैठक की. बैठक में डीएम ने जिले के सभी अंचलाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, थाना प्रभारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और अनुमंडल पदाधिकारी को प्रखंड स्तरीय क्वॉरेंटाइन सेंटरों में सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने के साथ-साथ चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था करने से संबंधित जरूरी दिशा निर्देश दिए.

बर्दाश्त नहीं की जाएगी लापरवाही
इस दौरान डीएम ने कहा कि सभी क्वॉरेंटाइन सेंटरों में आने वाले अप्रवासी कामगारों, मजदूरों को रजिस्ट्रेशन के साथ ही डिग्निटी किट और मास्क उपलब्ध कराया जाए. सुबह के नाश्ते में, दिन और रात के खाने में दूध निश्चित रूप से दिया जाए. पीने का साफ पानी की सुविधा भी सेंटरों में होनी चाहिए. इसके अलावा शौचालय, स्नानागार की साफ सफाई नियमित रूप से होनी चाहिए. क्वॉरेंटाइन सेंटरों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

डीएम की अधिकारियों को चेतावनी
बता दें कि बिहार आने वाले प्रवासी मजदूरों के लिए जिला में 71 क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए गए हैं. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए डीएम ने अधिकारियों को इन्ही सेंटरों पर बेहतर व्यवस्था करने का निर्देश दिया. उन्होंने बैठक में अधिकारियों को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि क्वॉरेंटाइन सेंटर पर गंदगी नजर नहीं आनी चाहिए. लापरवाही बरतने वाले अधिकारी अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details