बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर: DM अमन समीर ने समाहरणालय में की बैठक, प्रवासी मजदूरों की स्किल मैपिंग पर हुई चर्चा - प्रवासी मजदूरों की स्किल मैपिंग

डीएम अमन समीर ने कहा कि अब तक लगभग 40 हजार प्रवासी मजदूर जिले में आए हैं. इन सबों की स्किल मैपिंग करवाई गई है. इनमें से कुछ अलग-अलग विधाओं में पारंगत कुशल श्रमिक और कुछ मेहनतकश मजदूर हैं.

DM Aman Sameer
DM Aman Sameer

By

Published : May 30, 2020, 7:57 PM IST

बक्सर: डीएम अमन समीर की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में प्रवासी मजदूरों की स्किल मैपिंग से संबंधित बैठक की गई. बैठक में भाग लेने के लिए विशेष रूप से चेंबर ऑफ कामर्स के प्रतिनिधि, प्रमुख व्यवसायीगण, चौसा थर्मल पॉवर के निर्माण से संबंधित कंपनी के प्रतिनिधि और जिले के अन्य महत्वपूर्ण उद्योगपतियों को आंमत्रित किया गया था.

जिले में आए 40 हजार प्रवासी मजदूर
बैठक को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि अब तक लगभग 40 हजार प्रवासी मजदूर जिले में आए हैं. इन सबों की स्किल मैपिंग करवाई गई है. इनमें से कुछ अलग-अलग विधाओं में पारंगत कुशल श्रमिक हैं और कुछ मेहनतकश मजदूर. अगर इन सभी को यहीं स्थायी रूप से काम मिल जाए तो ये आजीविका के लिए दूसरे राज्यों में नहीं जाएंगे. इससे इनकी परेशानियों और तकलीफों को दूर किया जा सकता है.

स्थानीय कार्य में स्थानीय मजदूरों को लेने का निर्देश
इस दौरान जिले में कुटीर उद्योगों की असीम संभावनाओं को देखते हुए उद्योगपतियों को आगे बढ़कर नया उद्योग खोलने का आह्वान भी किया गया. साथ ही सरकार की ओर से सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया गया. लीड बैंक के पदाधिकारी को नए उद्योग स्थापित करने वाले इच्छुक लोगों को बैंक से लोन दिलवाने के लिए अन्य बैंको को निर्देशित करने को भी कहा गया. डीएम ने जिले के सभी कार्यविभाग के अभियंताओं को स्थानीय कार्य में स्थानीय मजदूरों को अनिवार्य रूप से लेने का निर्देश दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details