बक्सर:डीएम अमन समीर और एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने संयुक्त रूप से जिले के सभी प्रखंडों के वरीय पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की. बैठक में प्रखंड स्तरीय क्वॉरेंटाइन सेंटरों में की जा रही व्यवस्थाओं से संबंधित समीक्षा की गई. जिला प्रशासन की तरफ से क्वॉरेंटाइन सेंटर पर क्या करें और क्या नहीं करें इससे संबंधित गाइडलाइन जारी की गई.
बक्सर: DM अमन समीर और SP उपेंद्र नाथ वर्मा ने की अधिकारियों के साथ बैठक, जारी की गाइडलाइन - Quarantine Center
डीएम अमन समीर और एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने क्वॉरेंटाइन सेंटरों में की जा रही व्यवस्थाओं से संबंधित समीक्षा बैठक की. जिले के सभी प्रखंडों के वरीय पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा की गई.
व्यक्तिगत स्तर पर स्वच्छता एवं संयम का पालन करने की हिदायत
जिला प्रशासन की ओर से कहा गया है कि समय-समय पर अपने हाथ साबुन से 20 मिनट तक धोएं, खांसते या छींकते समय अपने नाक और मुंह को ढके, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, अपने चिन्हित बेड पर ही रहे या सोए, कैंप में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों एवं अन्य कर्मचारियों पदाधिकारियों के साथ सहयोग करें, अपने चिन्हित स्नानागार और शौचालय का ही इस्तेमाल करें. अगर आप स्वास्थ्य या किसी अन्य प्रकार की समस्या महसूस कर रहे हो तो उसे क्वॉरेंटाइन सेंटर के प्रभारी से साझा करें, भोजन का अपव्यय न करें उतना ही भोजन प्लेट में ले जितना खा सकें, अपने बर्तनों को साफ सुथरा एवं अलग रखें, भोजन करने के लिए निश्चित दूरी बना कर बैठे, व्यक्तिगत स्तर पर स्वच्छता एवं संयम का पालन करें.
क्वॉरेंटाइन केंद्र में अनुशासन का पालन करने की अपील
साथ ही क्वॉरेंटाइन सेंटर के प्रवासियों से ये भी कहा गया है कि क्या नहीं करें. उनसे कहा गया है कि अपनी वस्तुओं जैसे गमछा, चादर, मास्क, सैनिटाइजर का अन्य लोगों के साथ आदान-प्रदान साझा ना करें, सार्वजनिक स्थानों पर ना थूके, क्वॉरेंटाइन कैंप पर इधर-उधर ना घूमे तथा वहां की संपत्ति को क्षतिग्रस्त ना करें, पान गुटखा तंबाकू आदि का सेवन ना करें, अपनी आंख नाक और मुंह को न छुएं, केंद्र पर नियुक्त कर्मियों पदाधिकारियों के साथ अमर्यादित आचरण ना करें, जो कर्मी सेंटर पर साफ सफाई कर रहे हैं उनका तिरस्कार ना करें और कोई ऐसा कार्य न करें जिससे विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो तथा क्वॉरेंटाइन केंद्र में अनुशासन का पालन करें.