बक्सर:जिले के कई दिव्यांग सदर अस्पताल में फैली कुव्यवस्था की शिकायत करने केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे के पास पहुंचे थे. लेकिन केंद्रीय मंत्री ने उनसे मिलने से इनकार कर दिया. दिव्यांगों ने आरोप भी लगाया कि केंद्रीय मंत्री ने उन लोगों के साथ बदसलूकी की, जिसको लेकर उन्होंने वीर कुंवर सिंह चौक पर अश्विनी कुमार चौबे का पुतला दहन किया.
दिव्यांगों ने अश्विनी चौबे पर लगाया बदसलूकी का आरोप, पुतला दहन कर की नारेबाजी - अश्विनी कुमार चौबे का पुतला दहन
जितेंद्र ठाकुर ने बताया कि बीते 18 महीने से बक्सर सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड और डिजिटल एक्स-रे मशीन बंद पड़ा है. जिसकी शिकायत लेकर हम लोग केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण राज्य मंत्री के पास पहुंचे थे, लेकिन उनकी तरफ से हमारे साथ बदसलूकी की गई.
दिव्यांगों के साथ बदसलूकी की आरोप
दिव्यांग समाज के जिलाध्यक्ष जितेंद्र ठाकुर ने बताया कि बीते 18 महीने से बक्सर सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड और डिजिटल एक्स-रे मशीन बंद पड़ा है. जिसकी शिकायत लेकर हम लोग केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण राज्य मंत्री के पास पहुंचे थे. लेकिन उनकी तरफ से हमारे साथ बदसलूकी की गई. जिसके विरोध में दिव्यांग समाज के लोगों ने वीर कुंवर सिंह चौक पर मंत्री अश्विनी कुमार चौबे के खिलाफ प्रदर्शन किया. साथ ही लोगों ने मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.
केंद्रीय मंत्री का फूंका पुतला
जितेंद्र ठाकुर ने बताया कि हम लोग शांतिपूर्ण तरीके से केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे से ये शिकायत करने गए थे. लेकिन मंत्री ने हमारी बात सुनने की बजाय हमारे साथ बदसलूकी करते हुए हमें धक्का देकर बाहर निकाल दिया. जिसके विरोध में हम दिव्यांग समाज के लोग मंत्री का पुतला दहन कर रहे हैं. बता दें कि 3 महीने पहले ही केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने अपने जनता दरबार के दौरान लोगों को आश्वस्त किया था. उन्होंने कहा था कि एक महीने के अंदर बक्सर सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन चालू करा दिया जाएगा. लेकिन 3 महीने गुजर जाने के बाद भी इसकी शुरुआत नहीं हुई है.